I.N.D.I.A ALLIANCE: प्रियंका गांधी ने की मायावती से मुलाकात, BSP बन सकती है I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा!

I.N.D.I.A ALLIANCE: I.N.D.I.A और NDA के बीच छिड़ी राजनीतिक धर-पकड़ के बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के कयास प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात के बाद और तेज हो गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।

I.N.D.I.A  ALLIANCE: प्रियंका गांधी ने की मायावती से मुलाकात, BSP बन सकती है I.N.D.I.A  गठबंधन का हिस्सा!

I.N.D.I.A  ALLIANCE: I.N.D.I.A और NDA के बीच छिड़ी राजनीतिक धर-पकड़ के बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के  कयास प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से उनकी मुलाकात के बाद और तेज हो गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। 

I.N.D.I.A  ALLIANCE: लोकसभा चुनावों के ठीक पहले अब देश की राजनीति गलियारों में गहमा गहमी बढ़ती ही जा रही है। अगले साल चुनाव हैं और कोई भी पार्टी कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में I.N.D.I.A गठबंधन भी अब बसपा (BSP) को साथ लाने की कोशिशों में लग चुका है। राजनीतिक सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीते महीने अगस्त में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) से मुलाकात की। माना जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हो सकती है। अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है। 

क्या है अधिकारिक घोषणा की रणनीति

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहले भी कहा था कि हम बसपा को आगे रखकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, पर वह तैयार नहीं हुई। इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही आधिकारिक रूप से घोषणा करने की रणनीति बनी है। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) विधानसभा चुनाव से पहले बसपा और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन की चर्चा हो रही थी। दोनों पार्टीयों ने तब तय किया था कि 125 सीटों पर कांग्रेस (Congress) और शेष 278 सीटों पर बसपा (BSP) चुनाव लड़ेगी। जैसे ही खबरें बाहर आईं तमाम ऐसी परिस्थितियां बनी जिनके चलते दोनों पार्टीयों को गठबंधन से कदम पीछे खीचने पड़े।