Haryana Chemical Factory Accident : हरियाणा में कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे

शनिवार की शाम हरियाणा के रेवाणी में एक कंपनी के बॉयलर फटने से उसमें काम करने वाले 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए। इनमें से 30 कर्माचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Haryana Chemical Factory Accident : हरियाणा में कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे

Haryana Chemical Factory Accident : शनिवार की शाम हरियाणा के रेवाणी में एक कंपनी के बॉयलर फटने से उसमें काम करने वाले 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए। इनमें से 30 कर्माचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

30 कर्माचारियों की हालत गंभीर

ये हादया रेवाणी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब रोजाना की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। अचान से जोरदार धमाके साथ बॉयलर फट गया। जिससे वहां काम कर रहे 100 से ज्यादा कर्मचारी चपेट में आ गए।

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पंहुची. वहीं एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची और झुलसे हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसा इतना भयानक था कि कर्मचारी बुरी तरह से झुलस चुके थे कि वह स्ट्रेचर पर नहीं लेट पा रहे थे किसी तरह उनको स्ट्रेचर पर लिटा कर इलाज के लिए ले जाया गया।