Gaza Hospital: गाजा के अल-नासेर अस्पताल का वीडियो आया सामने, आईसीयू में मिले शिशुओं के शव

बच्चों को आईसीयू की जरूरत होने की वजह से वो उन्हें साथ नहीं ले जा सके। नवजातों को वहीं छोड़कर जाना पड़ा था। जैसे ही अस्पताल में फ्यूल खत्म हुआ तो आईसीयू में मशीनों ने काम करना बंद कर दिया।

Gaza Hospital: गाजा के अल-नासेर अस्पताल का वीडियो आया सामने, आईसीयू में मिले शिशुओं के शव

Gaza Hospital: गाजा के अल-नासेर अस्पताल (Al-Nasser Hospital) के आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे करीब 4 नवजातों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के चलते डॉक्टरों को अस्पताल खाली कर जाना पड़ा था। बच्चों को आईसीयू की जरूरत होने की वजह से वो उन्हें साथ नहीं ले जा सके। नवजातों को वहीं छोड़कर जाना पड़ा था। जैसे ही अस्पताल में फ्यूल खत्म हुआ तो आईसीयू में मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। इससे बच्चों की मौत हो गई और उनके शरीर सड़ गए। तीन शिशु अस्पताल की मशीनों से जुड़े हुए थे और शवों के बगल में डायपर और दूध की बोतलें रखी हुई थी।

27 नवंबर को बनाया गया था वीडियो

गाजा के अल- नासेर अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें चार क्षत-विक्षत शव देखे जा सकते हैं। कुछ के शवों में अब भी अस्पताल की मशीनों के तार जुड़े हुए हैं। उनके शरीर पर मक्खियां और कीड़े रेंगते नजर आए। ये वीडियो 27 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात स्थित समाचार आउटलेट अल मशहद के गाजा रिपोर्टर मोहम्मद बालौशा द्वारा शूट किया गया था। बालौशा ने सीएनएन के साथ वीडियो शेयर किया है। 

छोटे बच्चों को आईसीयू में छोड़ना पड़ा

अल-नासेर अस्पताल में काम करने वाले कई चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, इजरायली बलों के निर्देश के मुताबिक, अस्पताल को 10 नवंबर को खाली कर दिया गया था। मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्हें छोटे बच्चों को आईसीयू में छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास उन्हें सुरक्षित रूप से ले जाने का कोई साधन नहीं था। वहीं इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने इन मौतों की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए कहा कि आरोप झूठे हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें- Israel: इजराइल ने हमास के एक और कमांडर को किया ढेर, IDF के तीन सैनिक भी मारे गए

बता दें कि सीजफायर से पहले गाज़ा के अल-नासेर अस्पताल के पास इजराइली सेना और हमास के बीच मुठभेड़ तेज हो गई थी। इजराइली सेना ने दावा किया था कि हमास के लड़ाके अस्पताल के नीचे सुरंगों में छिपे थे और यहीं से वो ऑपरेट कर रहे थे। 

7वीं सदी में बनी मस्जिद तबाह
वहीं जंग के दौरान इजराइली सेना (israeli army) ने शुक्रवार देर रात गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर बमबारी की। जिससे मस्जिद का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। जानकारी के मुताबिक इस मस्जिद को 7वीं सदी में बनाया गया था। इस हमले के बाद हमास ने UNESCO से ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। गाजा में अब तक 104 मस्जिदें तबाह हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 310 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइली सेना को गाजा के एक स्कूल के क्लासरूम के नीचे सुरंगें मिली हैं। 

यूएन में सीजफायर का प्रस्ताव खारिज

यूएन (UN) में सीजफायर का प्रस्ताव खारिज हो गया है। अमेरिका (America) ने इसके खिलाफ शुक्रवार को वीटो का इस्तेमाल किया। दरअसल, अमेरिका का कहना है कि सीजफायर से हमास को फायदा होगा और वो हमले के लिए हथियार जुटा लेंगे। यह प्रस्ताव यूएई ने पेश किया था।

200 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज तबाह 

जानकारी के मुताबिक शेजैया शहर में रेड के दौरान एक स्कूल के अंदर इजराइली सेना और हमास आतंकियों के बीच भिड़ंत हो गई। गोलीबारी के बाद सेना को क्लासरूम के नीचे सुरंगें मिलीं हैं। जो पास में ही बनी एक मस्जिद तक जाती है। आतंकी स्कूल और मस्जिदों से हमला कर रहे हैं। जंग में अब तक 200 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज तबाह हुए हैं।