Dhiraj Sahu: झारखंड कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने से मिले 300 करोड़ रुपए, नोट गिनने में अभी लगेंगे 2 और दिन
झारखंड से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर विभाग ने आज शनिवार 9 दिसंबर को तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है।
Dhiraj Sahu: झारखंड से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर विभाग (income tax raids) ने आज शनिवार 9 दिसंबर को तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है। दरअसल आयकर विभाग (Income Tax Department) बुधवार 6 दिसंबर से टैक्स चोरी के मामले में धीरज साहू के घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर छापेमारी कर रहा थै। जिसके बाद 300 करोड़ के कैश की बरामदगी अब तक के किसी भी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई सबसे बड़ी रकम है।
नोट गिनने के लिए लगी मशीनें
आयकर विभाग ने ये कैश ओडिशा के टिटलागढ़, बोलांगीर और संबलपुर स्थित सांसद (Dhiraj Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों से जब्त किया है। वहीं जानकारी के अनुसार शनिवार 8 दिसंबर को नोट गिनने के लिए 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई गई हैं जिसके बाद भी नोटों की गिनती अब तक जारी है। आयकर विभाग के महानिदेशक (Director General of Income Tax) संजय बहादुर ( Sanjay Bahadur) ने दिल्ली जाने के दौरान भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneswar Airport) पर मीडिया से कहा कि कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी गिनती में दो दिन और लगेंगे। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इस पर जानकारी दी जा सकेगी।
6 दिसंबर से चल रही छापेमारी
6 दिसंबर से शुरु हुई इस छापेमारी में पहले दिन आयकर की टीम को 30 आलमारियों में नोट भरे मिले थे, वहीं दूसरे दिन भी नोटों से भरे कुल 156 बैग मिले थे जिसके बाद आयकर विभाग ने नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। दरअसल लंबे समय से आलमारी में रखे होने के कारण नोटों में नमी आ गई थी, जिसकी वजह से नोट एक दूसरे से चिपक गए हैं। जिसके चलते नोट गिनने के दौरान अब तक 4 मशीनें खराब हो चुकी हैं, इस कारण गिनती में देरी हुई।
कौन हैं धीरज साहू
धीरज प्रसाद साहू झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य (Congress MP Dhiraj Sahu) हैं। धीरज 3 बार राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं। पहली बार धीरज जुलाई 2010 में कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) चुने गए थे। 2018 में धीरज एक बार फिर झारखंड से कांग्रेस (Jharkhand Congress) के राज्यसभा बनाए गए। बता दें कि धीरज को राजनीति विरासत में मिली है। उनके भाई शिव प्रसाद साहू लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। वहीं उनका परिवार आजादी के बाद से ही कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। पिता राय साहब बलदेव साहू स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल रहे। 1977 में राजनीति में आने वाले धीरज 1978 में जेल भरो आंदोलन में जेल गए थे। धीरज की एक वेबसाइट है, जिसमें वह खुद को एक कारोबारी भी बताते हैं।
कांग्रेस सांसद की चुप्पी
वहीं, कांग्रेस सांसद ने आयकर विभाग की इस कार्यवाही के बाद से ही चुप्पी साध ली है और किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक या अनआधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं मामले के सामने आने के बाद से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।