Gayatri Prajapati: सपा नेता गायत्री प्रजापति पर ED का एक्शन, दो राज्यों के 17 ठिकानों पर की छापेमारी

गायत्री प्रजापति रेप केस में जेल में बंद है, और अवैध खनन में मनी लान्ड्रिंग केस में CBI और ED के निशाने पर हैं। इस दौरान अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी गायत्री प्रजापति और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हैं। इसी कड़ी में ईडी ने आज 14 मार्च को दो राज्यों के 3 शहरों में दबिश डाली।

Gayatri Prajapati: सपा नेता गायत्री प्रजापति पर ED का एक्शन, दो राज्यों के 17 ठिकानों पर की छापेमारी

Gayatri Prajapati: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Former minister Gayatri Prajapati) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गायत्री प्रजापति रेप केस में जेल में बंद है, और अवैध खनन में मनी लान्ड्रिंग केस (Money laundering case in illegal mining) में CBI और ED के निशाने पर हैं। इस दौरान अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी गायत्री प्रजापति और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हैं। इसी कड़ी में ईडी ने आज 14 मार्च को दो राज्यों के 3 शहरों में दबिश डाली। ईडी की टीम ने लखनऊ, अमेठी और मुंबई के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। 

3 शहरों के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

अमेठी स्थित पूर्व मंत्री के घर पर ईडी के कई अधिकारी सुबह-सुबह पहुंच गए और छापेमारी शुरू की। इस दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और उनका छोटा बेटा अनुराग प्रजापति घर में मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान केस से जुड़े कागजातों और अन्य मामलों को लेकर ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इसके अलावा ईडी की टीम ने गायत्री प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी की। ईडी की ये छापेमारी अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में स्थित घरों में की गई। इस दौरान दोनों ही स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी ईडी ने छापा मारा। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित गायत्री प्रजापति के घर पर ED की टीम ने छानबीन की। हालांकि, इस मकान को ED ने पहले ही अपने पास अटैच कर रखा है। गायत्री प्रजापति से जुड़े मामलों की जांच के लिए ईडी ने यहां छापा मारा। जबकि, गायत्री के परिवार का कोई भी सदस्य, पिछले कई सालों से इस मकान में नहीं रहता है।
  
ED को मिली थी गायत्री प्रजापति की संपत्तियों की जानकारी 

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय गायत्री प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन मामले में कार्रवाई कर रही है। ईडी ने इससे पहले बीती 16 जनवरी को भी मुंबई, लखनऊ और अमेठी में गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के जरिए रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे। मुंबई में हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री व उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली थी। 
2012 से 2016 के बीच अखिलेश सरकार से जुड़ा है मामला

गायत्री प्रजापति से खिलाफ अवैध खनन का ये मामला साल 2012 से 2016 के बीच का है। उस समय यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, और अखिलेश यादव प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे। सीएम अखिलेश यादव ने खुद खनन विभाग संभालने के बाद, गायत्री प्रजापति को सौंप दिया था। उस दौरान हमीरपुर में धड़ल्ले से अवैध खनन होने की शिकायते मिली थी। साथ ही ट्रक डाइवरों और दलालों से मोटी रकम वसूलने की भी जानकारी मिली थी। इसलिए इस जांच का दायरा भी काफी बड़ा हो गया है। पिछले कुछ समय से दो राष्ट्रीय एजेंसियां ईडी और सीबीआई इस केस की जांच में जुटी हैं और मामले की छानबीन कर सबूत इकट्ठा कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने इसी केस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अखिलेश यादव इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। वहीं अब गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED के छापे से हड़कंप मच गया है।