Russia summit: किम जोंग-उन शिखर वार्ता के लिए पहुंचे रूस
Russia summit: किम जोंग-उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए पहुंचे रूस।
Russia summit: उत्तर कोरिया (North Korea) के राष्ट्रपति किम जोंग-उन (Kim Jong Un) मंगलवार को रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ शिखर वार्ता करने के लिए रूस पहुंचे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया का दावा है कि किम रविवार को अपनी स्पेशल निजी ट्रेन से प्योंगयांग (Pyongyang) से रूस के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद मंगलवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग रूस पहुंच गए हैं। उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों में किम के साथ प्योंगयांग के विदेश मंत्री चोए सोन-हुई (Foreign Minister Choe Son-hui), साथ ही शीर्ष सैन्य अधिकारी री प्योंग-चोल (Ri Pyong-chol) और जोंग-चोन भी दिखाई दे रहे हैं। किम के साथ हथियार उद्योग और मिलिट्री के टॉप अफसर भी ट्रेन में सवार होकर रूस पहुंचे हैं।
किम और पुतिन की दूसरी शिखर वार्ता
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 2019 के बाद यह दूसरी शिखर वार्ता होगी। देखा जाए तो किम जोंग ज्यादा विदेश यात्रा नहीं करते हैं। उन्होंने केवल 7 विदेश यात्राएं की हैं। इतना ही नहीं 12 साल से सत्ता पर काबिज रहने के दौरान किम जोंग ने सिर्फ 2 बार ही अंतर-कोरियाई सीमा पार की हैं। जिसमे से उनकी 7 विदेशी यात्राओं में से 4 यात्राएं मुख्य राजनीतिक सहयोगी माने जाने वाले चीन की थीं।
भारी सुरक्षा के साथ पहुचें रुस
बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बख्तरबंद सुरक्षायुक्त पीले रंग की लाइन वाली हरे रंग की ट्रेन जिसका नाम 'तायंगहो' है, जो उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग का प्रतीकात्मक संदर्भ है। यह ट्रेन लगभग 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है और इस ट्रेन में लगभग 90 गाड़ियां हैं। बीबीसी ने कहा कि किम जोंग-उन ने धीमी गति से चलने वाली ट्रेन में लगभग 1,180 किमी की यात्रा करते हुए 20 घंटे से अधिक समय बिताया। बताया जाता हैं कि इस ट्रेन में सम्मेलन कक्ष, दर्शक कक्ष और शयनकक्ष भी है, साथ ही ब्रीफिंग के लिए सैटेलाइट फोन और फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन भी लगाए गए हैं।