Delhi News: आप सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की छापेमारी

गुरूवार की सुबह दिल्ली की आप सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की छापा मारी की है। आनंद के घर सहित ED उनके 9 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Delhi News: आप सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की छापेमारी

Delhi News: गुरूवार की सुबह दिल्ली की आप सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की छापा मारी की है। आनंद के घर सहित ED उनके 9 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापे मारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।

कौन हैं राजकुमार आनंद

राजकुमार आनंद 2020 में पटेल नगर सीट से जीत कर पहली बार विधायक बने थे। इनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी सीट से विधायक रह चुकी हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह आनंद को कैबिनेट में जगह दी गई थी।

ये भी पढ़े- गुरुवार को गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल, पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, अभी तय नहीं- आप

वहीं आज दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से ED पूंछताछ करेगी। इसी मामले में अप्रैल में सीबीआई ने केजरीवाल से 9 घंटे तक पूंछताछ की थी। इससे पहले इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह पहले ही जेल में हैं।