Dunki song out: अगर मूवी देखने जाए तो अपना सोफा साथ लेकर जायें, आखिर क्यों शाहरुख ने फैंस से कही ये बात

गाने में शाहरुख और तापसी पन्नू की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। और अगर बात करें शाहरुख के डान्स मूव्स की तो वो आउटस्टैंडिग है।

Dunki song out: अगर मूवी देखने जाए तो अपना सोफा साथ लेकर जायें, आखिर क्यों शाहरुख ने फैंस से कही ये बात

Dunki song out: बॉलीवुड के किंग खान ने इस साल अपने फैंस को बैक-टू-बैक ढेर सारी हिट फिल्में दी है। वहीं अब शाहरुख जल्द ही एक और फिल्म लेकर आ रहे है। फिल्म का नाम है 'डंकी'। इस फिल्म में 5 दोस्तों की कहानी दर्शायी गयी है जो गैर कानूनी तरीकें से दूसरे देश जाने का प्लान बनाते है। 

गाना हुआ रिलीज

यह  फिल्म इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। जिसका पहला गाना 'लूट पुट आउट हो गया है। इस गाने में शाहरुख और तापसी पन्नू की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। और अगर बात करें शाहरुख के डान्स मूव्स की तो वो आउटस्टैंडिग है। गाने में एक तरफ शाहरुख डान्स करते नजर आते है वहीं दूसरी ओर तापसी उनका हाथ पकड़ कर कहीं ले जाती दिखाई देती है। देखा जाए तो यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है।

#ASKSRK# सेशन में कही ये बात

शाहरुख खान के इस गाने के रिलीज होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 मिनट के लिए अपने फैंस के साथ ‘#AskSRK’ सेशन होस्ट किया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म डंकी, टॉम क्रूज, गौतम गंभीर और अपने फैमिली से जुड़े कई सवालों के फैंस को मजेदार जवाब दिए। जहां एक फैन उनसे पूछता है कि डंकी के लिए फ्रंट की सीट बुक करु या कार्नर की जिसका जवाब देते हुए srk कहते है कि भाई मेरी मानों तो फिल्म हाउसफुल जायेगी, घर से सोफा लेकर जाओ सीट तो मिलेगी ही नही। 

स्टारकॉस्ट

वहीं बात करें अगर फिल्म की स्टारकॉस्ट की तो इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पत्रू, विक्की कौशल मुख्य भूमिका में है। इसके साथ ही फिल्म में बोमन ईरानी में आपको इंटरटेन करेंगे। इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म पिछले 6 सालों में से शाहरुक के करियर की सबसे सस्ती फिल्म है। यह फिल्म मात्र 85 करोड़ के बजट में बनी है। हालांकि इसमें अभी शाहरुख की फीस शामिल नहीं है। बता दें कि डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डंकी की शूटिंग मात्र 75 दिनों में ही पूरी कर ली और वहीं किंग खान नें 60 दिनों में ही अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर दी थी।