Punjab News: पंजाब में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता ने की इंसाफ की मांग
ये घटना मल्लांवाल खास कस्बे के बंडाला गांव की है। जहां पर बख्शीश सिंह उर्फ गोला नाम के युवक ने सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का कथित अपमान किया।
Punjab News: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की बेअदबी का मामला सामने आया है। जिसके बाद 19 साल के युवकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा है कि युवक ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब (Holy Guru Granth Sahib) की बेअदबी की। ये घटना मल्लांवाल खास कस्बे के बंडाला गांव की है। जहां पर बख्शीश सिंह उर्फ गोला नाम के युवक ने सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का कथित अपमान किया। जिससे मौके पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और युवक को जमकर पीटाई कर दी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना का वीडियो आया सामने
वहीं इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग आरोपी युवक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले कई लोगों ने आरोपी को पीटा। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद कई व्यक्ति आरोपी पर तलवार से हमला करने लगे। जिससे आरोपी की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
पुलिस के सामने भीड़ ने युवक पर हमला किया
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर आरोपी ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग फाड़ दिए। जब लोगों को पता चला कि एक युवक ने गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की है। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पहले आरोपी युवक को पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले भी भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की। पुलिस के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई और आरोपी पर हमला कर दिया। भीड़ ने आरोपी को पहले लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद उस पर तलवारों से कई वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया है।
पिता ने की इंसाफ की मांग
वहीं, मृतक के पिता लखविंदर ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। वो पिछले 2 साल से उसका इलाज करा रहे है, जिसकी रसीद भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने बताया कि, जब उन्हें बेटे गुरुद्वारे में जाने की जानकारी मिली तो वह फौरन मौके पर पहुंच गए। इस बीच उसने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। पिता ने कहा कि अगर बेटे ने बेअदबी की घटना को अंजाम दिया था तो, उसे कानून के हवाले करना चाहिए था। उसको जान से मारना ठीक नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए।