Chandauli News: चंदौली में आकाशीय बिजली गिरी , एक बच्चे समेत 6 की मौत

तेज बारिश और तूफान ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। चंदौली में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Chandauli News: चंदौली में आकाशीय बिजली गिरी , एक बच्चे समेत 6 की मौत

Chandauli News:तेज बारिश और तूफान ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। चंदौली में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली (Heavy rain and lightning fell in Chandauli)की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा में दर्जन भर लोग झुलस गए। उन्हें फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिले के अलग अलग हिस्सों में गिरी आकाशीय बिजली

घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी झुलसे लोगों की हालत अब खतरे से बाहर है। बता दें, बुधवार शाम (10 जुलाई) जिले के अलग अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली से कई लोग हताहत हुए। मुगलसराय कोतवाली (Mughalsarai Kotwali)क्षेत्र के भिसौड़ी गांव में मोती सिवान में भैंस चरा रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ऐसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में भैंस चराते  समय एक बच्चे समेत दो लोग आकाशीय बिजली की जद में आए और सभी की जान चली गई। वहीं मुगलसराय कोतवाली के ही कुंडा कला गांव में गंगा किनारे दो लोग भी आकाशीय बिजली के शिकार हो गए। इनके अलावा कंदवा थाना क्षेत्र स्थित कोदई गांव निवासी मुनीब बिंद भी आकाशीय बिजली की चपेट में आए और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

गंगा नदी में नहा रहे व्यक्ति का नही मिला शव

जिला अस्पताल (District Hospital Chandauli) के चिकित्सक ने बताया कि 16-17 लोगों को लाया गया था जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी थी और बाकी का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। जिला प्रशासन ने भी 6 मौत की पुष्टि की है। अपर जिला अधिकारी अभय कुमार पांडे (Additional District Officer Abhay Kumar Pandey) ने बताया कि बुधवार दोपहर में मौसम बहुत खराब था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और जनपद के अलग अलग हिस्सों में 6 लोगों की जान चली गई। इनमें से एक का शव बरामद नहीं किया जा सका है क्योंकि वो उस समय गंगा नदी में था।