CM Yogi: यूपी में दंगा करने वालों पर चलेगा डंडा, 7 पीढ़ी तक भरना होगा जुर्माना- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करेगी। सरकार 4 जून के बाद एक निश्चित तारीख देगी।

CM Yogi: यूपी में दंगा करने वालों पर चलेगा डंडा, 7 पीढ़ी तक भरना होगा जुर्माना- सीएम योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित (Mafia free state declared) करेगी। सरकार 4 जून के बाद एक निश्चित तारीख देगी। इस दौरान सभी माफिया नेताओं की अर्जित संपत्तियों को जब्त कर इसे गरीबों और अनाथों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा। 

माफियाओं की अवैध जमीनों पर बनेंगे अस्पताल और स्कूल

सीएम योगी ने अपनी योजना को लेकर कहा कि माफिया की अवैध जमीनों पर अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। पहले फेज में माफिया को टारगेट किया जाएगा और दूसरे चरण में उनके गुर्गों और सहयोगियों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगी। इसके लिए हमारी पूरी योजना भी तैयार है। 

कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में कहीं। उन्होंने कहा कि, यूपी में जो भी दंगा करेगा, उस पर डंडा तो चलेगा ही साथ ही, दंगा करने वालों को सात पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही गजवा-ए-हिंद पर सीएम योगी ने कहा कि, यहां कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद नहीं होने वाला है। भारत, भारत ही रहेगा।

सीएम योगी का राहुल गांधी पर निशाना

वहीं, कांग्रेस और राहुल पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। ये गाएंगे, 'चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना'। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पुराना रिकार्ड है कि जब भी उन पर कोई भी संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। 4 जून के बाद भी ऐसा ही होगा।

जैसी करनी वैसी भरनी- सीएम योगी

जेल में बंद सपा नेता आजम खान की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा कि, ये उस महाभारत परिवार के एक और "काका श्री" हैं। जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो दुर्योधन और दुशासन के सामने हर कोई चुप था। उन्होंने कहा कि, जैसी करनी वैसी भरनी चाहे वह आजम खान हों या कोई माफिया सरगना। उन्होंने राज्य के विकास में रुकावट पैदा की। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

आज प्रदेश की बहन और बेटियां सुरक्षित- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि, आज प्रदेश की बहन और बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अब यूपी में एक अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर है। हमने प्रदेश में एक भयमुक्त वातावरण बनाया है।