CM Yogi: तीन तलाक की कुप्रथा फिर से लाना चाहती है कांग्रेस- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सलेमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

CM Yogi: तीन तलाक की कुप्रथा फिर से लाना चाहती है कांग्रेस- सीएम योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर सलेमपुर सीट (salempur seat) से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा (BJP candidate Ravindra Kushwaha) के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अगर सत्ता में आ गई तो तीन तलाक (triple talaq) की कुप्रथा फिर से शुरू करा देगी। 

देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस- सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि, कांग्रेस का घोषणा पत्र साफ-साफ कहता है कि वह भारत में पर्सनल लॉ को लागू करेगा। इसका मतलब कि देश में शरिया कानून की इजाजत मिल जाएगी। इस तालिबानी कानून के चलते बेटियों को स्कूल जाने से वंचित कर दिया जाएगा और महिलाओं को बुर्के में घर में ही दुबकना पड़ेगा। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Act) पारित किया गया है, जिसके बाद महिलाओं को संसद में उचित हिस्सेदारी प्राप्त होगी।

‘जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे’

सीएम योगी (CM Yogi) ने भगवान परशुराम (Lord Parshuram) और महर्षि भृगु (Maharishi Bhrigu) की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि पूरे देश में 'फिर एक बार मोदी सरकार' को लेकर उत्साह और उमंग है। चार जून के परिणाम 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पुख्ता करेंगे। इस 'चार सौ पार' के स्वर को सुनकर सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है। वो चारों खाने चित हो जाते हैं। पूरे देश में जनता एक ही स्वर से कह रही है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे।

देश में आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। आपका वोट जब कमल चिन्ह पर जाता है तो केंद्र में मोदी जी और राज्य में मुझे ताकत मिलती है। आज भारत का सम्मान बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद (terrorism) और नक्सलवाद (racism) समाप्त हुआ है। जब केंद्र में कांग्रेस और राज्य में सपा की सरकार थी तो रोज बम विस्फोट होते थे। देश का कोई कोना नहीं छूटा था, जहां बम विस्फोट नहीं होता था। तब ये लोग सीमापार आतंकवाद का बहाना बनाते थे। वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में आतंकवाद से निपटने में कोताही बरती जाती थी। आज तो जोर से पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है।