Bobby deol birthday: घुंघरालें बालों वाला बॉबी कैसे बन गया लार्ड बॉबी!
27 जनवरी 1969 को मुंबई में फिल्मी घराने में पैदा हुए बॉबी देओल को लोग लॉर्ड बॉबी के नाम से बुलाते हैं। बॉबी बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के भाई हैं। बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं ।
Bobby deol birthday: बॉलीवुड के ऐसे एक्टर जिन्होंने अपने 55 साल की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्म का स्वाद चखा, कई हिट फिल्मों में हीरो बनने के बाद भी उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला, जो एक फिल्म में 10 मिनट के रोल से मिला। उन्होंने घुंघराले बाल औऱ बैंगनी चश्में को ट्रेंड बना दिया था, हर कोई उसके स्टाइल का दीवाना था। हम बात कर रहे है लॉर्ड बॉबी की यानि बॉबी देओल की, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन सफलता और स्टारडम उन्हें एक विलेन के रोल के बाद भी मिली।
फिल्मी करियर में दी कई हिट फिल्में
27 जनवरी 1969 को मुंबई में फिल्मी घराने में पैदा हुए बॉबी देओल को लोग लॉर्ड बॉबी के नाम से बुलाते हैं। बॉबी बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के भाई हैं। बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं जिनमें बादल, बिच्छू, बरसात,शाका लका बूम बूम, सोल्जर, गुप्त, हमराज, अजनबी, अपने, यमला पागल दीवाना,अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी तमात हिट फिल्में शामिल हैं...इन फिल्मों में बॉबी की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया, जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी और अचानक वो हिंदी फिल्म इडस्ट्री से मानों गायब से हो गए।
बॉबी को नही मिल रहा था काम
बॉबी का वक़्त बुरा चल रहा था, उन्हें काम नहीं मिल रहा था। वो हार चुके थे, बॉबी कहीं बाहर जाते, तो उनके फैन्स उनसे कहते कि हम आपको जल्द ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तब बॉबी को एहसास हुआ कि उनके भी फैन्स हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स उन्हें काम नहीं दे रहे थे। बॉबी पर मीडिया ने भी फोकस करना भी बंद कर दिया, लेकिन साल 2014 में बॉबी देओल मीडिया की सुर्खियां बन गए...वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसी खबर थी जिसने सभी को हैरान कर दिया था....दरअसल एक इंग्लिश अखबार ने खबर छापी कि करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शराब के नशे में धुत बॉबी को एक गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया था। फिर खबर आई कि काम न मिलने की वजह से बॉबी डीजे बन गए। लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी।
सलमान खान ने दिया सहारा
वहीं साल 2018 में आई फिल्म रेस 3 से उन्होंने कमबैक किया इस फिल्म में सलमान खान भी थे। फिर बॉबी को फिल्म मिली ‘हाउसफुल 4’ लेकिन इस फिल्म में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। फिर बॉबी देओल ने 2020 में प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया...वेबसीरीज आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल ने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया तो वहीं दर्शक इस वेबसीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगें। वहीं बॉबी ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर मुझे उन फिल्मों से संतुष्टि नहीं मिली। लोगों ने मुझे एक्टर के तौर पर तब सीरियसली लिया जब मैंने आश्रम में काम किया जब बॉबी बाबा निराला का किरदार कर रहे थे तब उन्होंने अपने घर में इसकी भनक भी नहीं लगने दी थी। उनको लग रहा था कि पापा या भाई उन्हें ये रोल करने नहीं देंगे। बहरहाल, उन्होंने रोल किया और एमएक्स प्लेयर के फ्री सब्सक्रिप्शन ने उन्हें भारत के घर घर तक पहुंचा दिया।
संदीप वांगा रेड्डी ने चमकाई बॉबी की किस्मत
फिर एक दिन फिल्म मेकर संदीप वांगा रेड्डी ने बॉबी से मिलने पहुंचे मुलाकात के वक़्त संदीप के फोन में बॉबी की एक फोटो थी ये वही वाला लुक था, जिसको देखकर CCL में सलमान खान ने कहा था कि ये दाढ़ी क्यों बढ़ा ली है? इसी फोटो के कारण संदीप उन्हें अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में बतौर विलेन साइन करना चाहते थे। बॉबी को रोल मिला और उन्होंने पूरे स्वैग से फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री ली और बॉक्स ऑफिस मे तहलका मचा दिया। इस फिल्म में उनका रोल भले ही कम समय के लिए था लेकिन उनकी एंट्री ने सबको उनका दीवाना बना लिया...फिल्म ने 1000 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया।
इन फिल्मों में आयेंगे नजर
वहीं बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ‘एनिमल-2 के अलावा वो तीन बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएगें। ये फिल्में हैं ‘कंगुवा' ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और NBK109 और इसके साथ ही आश्रम सीजन 4 में भी बॉबी अपने फैंस का दिल जीतने की तैयारी में है। हैरानी की बात ये है कि बॉबी इन सभी प्रोजेक्ट्स में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं।