Bike and Car mileage बाइक और कार का माइलेज बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
कंपनियां जब गाड़ियां बनाती हैं तो वे उसका माइलेज और उससे जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो पत्थर की लकीर हो और अब आपकी गाड़ी का माइलेज कम ज्यादा नहीं हो सकता।
Bike and Car mileage: पेट्रोल डीजल (petrol diesel) की बढ़ती कीमतों से हम सभी परेशान हैं। भारत के ही कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है, जिसके चलते आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। हालांकि देखा जाए तो ये अभी उतने कारगर भी नहीं है कि इनपर हम पूरी तरह से निर्भर रहें। ऐसे में बात घूम फिरकर वहीं आ जाती है कि कौन सी गाड़ी ली जाए या कौन सी बाइक लें जो माइलेज ज्यादा देती हो।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि आपकी बाइक या कार (bike or car) एक लीटर पेट्रोल में जितनी दूरी तय करती है वहीं उसका माइलेज होता है, जिसे आमतौर पर फ्यूल इकोनॉमी (fuel economy) भी कहते हैं। कंपनियां जब गाड़ियां बनाती हैं तो वे उसका माइलेज और उससे जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो पत्थर की लकीर हो और अब आपकी गाड़ी का माइलेज कम ज्यादा नहीं हो सकता। दरअसल, सड़क की कंडीशन, ट्रैफिक, बार-बार ब्रेक लगाना, गाड़ी स्मूथ चल रही है या नहीं इन सबका आपकी गाड़ी पर असर पड़ता है। जिससे आपकी गाड़ी सही माइलेज देती है और अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी बाइक या कार सही माइलेज नहीं दे पाएगी। आज ‘खबर काम की’ में हम आपको बताएंगे कि गाड़ी का माइलेज कैसे बढ़ाया जाए।
अब अगर आपको अपनी कार का या बाइक का माइलेज बढ़ाना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज बढ़ सकता है।
इन 5 बातों का आप ध्यान रखने से आपकी गाड़ी का माइलेज बढ़ सकता है। जैसे-
1- समय पर इंजन ऑयल बदलवाते रहना बहुत जरूरी है। पुराना खराब ऑयल न सिर्फ गाड़ी का माइलेज कम करता है, बल्कि ये इंजन को भी नुकसान पहुंचाता है।
2- बार-बार एक्सीलेटर का इस्तेमाल आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर ये बात उन लोगों को ध्यान में रखनी चाहिए जो बाइक या स्कूटी चलाते हैं। अगर आप एक समान स्पीड पर गाड़ी चलाएं तो बेहतर होगा और इससे आपकी गाड़ी का माइलेज भी बढ़ेगा।
3- गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते या कम करते वक्त आपको गियर को समय रहते बदल देना चाहिए। बहुत लोग खासतौर पर बाइक चलाने वाले ऐसा नहीं करते। आपको ध्यान रखना चाहिए कि ये वजह एक दिन आपकी गाड़ी के माइलेज को ले डूबेगी।
4- समय के साथ एयर फिल्टर पर गंदगी, धूल और मिट्टी जमा हो जाती है। जिससे एयर फ्लो सही से नहीं हो पाता। फिर यही धूल सेंसर पर भी जमा हो जाती है, जो कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) को गलत रीडिंग देने लगती है। इससे पॉवर लॉस होता है और जिसका खामियाजा माइलेज में कमी के रूप में सामने आता है।
5- आखिर में ये जान लीजिए कि सबसे जरूरी चीज यानी जिससे आपकी गाड़ी चल रही है पेट्रोल अपनी गाड़ी की अच्छी सेहत के लिए अच्छी क्वालिटी का पेट्रोल ही यूज़ करें। क्योंकि अगर पेट्रोल या डीजल में मिलावट होगी तो वो आपके न तो इंजन के लिए अच्छा है और न ही आपकी गाडी का माइलेज बढ़ेगा।