Bihar Political Crisis: राजभवन पंहुचे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने टी पार्टी से बनाई दूरी
बिहार में राजनीतक सकंट गहराता जा रहा है। इस बिच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा राजभवन में दी गई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार कैबिनेट के मंत्रियों व अन्य अतिथियों को राजभवन आने का निमंत्रण दिया गया था।
Bihar Political Crisis:बिहार में राजनीतक सकंट गहराता जा रहा है। इस बिच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा राजभवन में दी गई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार कैबिनेट के मंत्रियों व अन्य अतिथियों को राजभवन आने का निमंत्रण दिया गया था। टी पार्टी में सीएम नीतीश कुमार पंहुचे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पंहुचे। इससे पहले आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नितीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच तल्खियां देखने को मिली।
जीतन राम मांझी से मिले नीतीश
राजभवन में टी पार्टी के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सीट से उठकर पूर्व सीएम जीतन रा मांझी मिलने गए। जबकि बीते दिनों नीतीश कुमार और मांझी के बीच तल्खी बढ़ी थी। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता विजय सिन्हा के साथ मुस्कुरा कर बात कर रहे थे.
गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी दूरी
आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नितीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच तल्खियां देखने को मिली। पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्वी शामिल हुए लेकिन दोनों आपस में बिना बात किए निकल गए। दोनों के बैठने के लिए एक जगह कुर्सी लगाई गई थी लेकिन सीएम के बगल वाली कुर्सी को छोड़कर तेजस्वी यादव ने उनसे दूर लगी कुर्सी पर जा कर बैठ गए।