kangana Ranaut in Ayodhya: कंगना रनौत ने किये रामलला के दर्शन, कहा- दुनिया की सबसे सुंदर तीर्थ नगरी बनेगी अयोध्या

kangana Ranaut in Ayodhya: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को तीर्थ नगरी अयोध्या पहुंची। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किये औऱ आर्शीवाद लिया।

kangana Ranaut in Ayodhya: कंगना रनौत ने किये रामलला के दर्शन, कहा- दुनिया की सबसे सुंदर तीर्थ नगरी बनेगी अयोध्या

kangana Ranaut in Ayodhya: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) गुरुवार को तीर्थ नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंची। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किये औऱ आर्शीवाद लिया। अपनी आने वाली फिल्म तेजस (film tejas) के प्रमोशन के लिए कंगना श्रीराम नगरी अयोध्या पहुंची। कंगना की अपकमिंग फिल्म अपने रिलीज से पहले की काफी सुर्खियों में है। बता दें कि कंगना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन किया था जिसके बाद वो सीधे अयोध्या पहुंची।  

सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा अयोध्या

अयोध्या में रामलला का आर्शीवाद लेने के बाद कंगना ने मीडिया से बात की। बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर बन ही गया। मंदिर के लिए 600 सालों का संघर्ष रहा है। इसके लिए शताब्दियों से हिंदुओं ने संघर्ष किया है। अगर ये आज संभव हो पाया है तो मोदी और योगी की सरकार की वजह से। जैसा ईसाइयों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान वैटिकन सिटी है तो हिंदुओं के लिए उनका सबसे बड़ा धर्म स्थान अयोध्या होगा। जो सनातन संस्कृति के लिए सबसे बड़ा केंद्र होगा। 

'तेजस' के ट्रेलर को मिली लोगों की प्रशंसा

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस की कहानी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उस पर हुए आतंकी हमले की थीम पर बेस्ड है। इस फिल्म में कंगना आतंकी हमले से राम मंदिर की बचाती नजर आएंगी। फिल्म तेजस का एक ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, फिल्म के ट्रेलर को देख लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। 

देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है 'तेजस'

वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों का कहना है कि ट्रेलर में दिखाया गया मंदिर राम मंदिर ही है लेकिन फिल्म में राम मंदिर का कहीं जिक्र नहीं किया गया है। कंगना की फिल्म तेजर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। रोनी स्क्रूवाला स्क्रूवाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।