Rajya Sabha MP Sanjay Singh : राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, निलंबन हुआ खत्म

आम आदमी पार्टी (आप) नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन खत्म हो गया है।सांसद सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पिछले साल मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से 'अमर्यादित व्यवहार' के कारण निलंबित कर दिया गया था।

Rajya Sabha MP Sanjay Singh : राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, निलंबन हुआ खत्म

Rajya Sabha MP Sanjay Singh  : आम आदमी पार्टी (AAP Leader) नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन खत्म हो गया है।सांसद सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पिछले साल मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से 'अमर्यादित व्यवहार' के कारण निलंबित कर दिया गया था। निलंबन खत्म होने पर संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है। संजय एक साल के बाद संसद में जाएंगे।

आप सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh ) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर लिखा कि "लगभग एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई. निलंबन खत्म हुआ। माननीय 

केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाएंगे संजय सिंह

बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। इस पर आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह सीएम की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे। उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अपील करेंगे।

संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया था, "हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती है। ज़ुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है। जिसका शेर का कलेजा.. उसका दुश्मन क्या कर लेगा.." सब याद रखा जाएगा... जब हिसाब होगा तो दुनिया याद रखेगी।

क्यों हुए था संजय सिंह का निलंबन

पिछले साल मॉनसून सत्र में विपक्ष मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा था. तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि इस पर प्रश्न काल में की जाएगी। हालांकि, प्रश्न काल कुछ ही मिनटों तक चला था। इसके बाद संजय सिंह सभापति की कुर्सी के पास तक आ गए थे। इसपर सभापति ने उन्हें वापस जाने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पीयूष गोयल ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था। जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया था।  इसके बाद संजय सिंह को 'अमर्यादित व्यवहार' के कारण निलंबित किया गया था।