Lucknow news: पीजीआई में बड़ी लापरवाही, पूर्व सांसद के बेटे को बेड नहीं मिलने से मौत
पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे की लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई। अस्पताल में भैंरो प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा को इलाज के लिए बेड नहीं मिला जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया।
Lucknow news: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे की लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई। अस्पताल में भैंरो प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा को इलाज के लिए बेड नहीं मिला जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया।
क्या है मामला
दरअसल पूर्व सांसद के बेटे प्रकाश मिश्रा को किडनी की बीमारी थी। रविवार 29 अक्टूबर की रात प्रकाश मिश्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसकी वजह से परिवार वाले उसे तुरंत इलाज के लिए एसजीपीजीआई लेकर पहुंचे और डॉक्टरों से भर्ती कर इलाज शुरू करने का आग्रह किया। हालांकि इमरजेंसी वार्ड में बेड नहीं मिलने से इलाज के अभाव में उनके बेटे की मौत हो गई।
लगाई पूरी ताकत, फिर भी नहीं मिला बेड
डेढ़ घंटे तक पूर्व सांसद ने अपनी पूरी ताकत लगाकर बेटे प्रकाश को भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन वह बेटे को बेड नहीं दिला पाए। अस्पताल में बेटे को स्ट्रेचर पर लिटा कर डॉक्टरों से उसे भर्ती कराने के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सीधे तौर पर बेड नहीं है, कह कर मना कर दिया। जिसकी वजह से उनके बेटे को भर्ती नहीं किया गया। इन सभी बातों के बीच प्रकाश मिश्रा ने दम तोड़ दिया।
धरने पर बैठे सांसद
बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता नजर आया। पूर्व सांसद ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि डाक्टरों और अस्पताल की लापरवाही की वजह से ही उनके बेटे की जान गई है।
अस्पताल प्रशासन कर रहा जांच
पूर्व सांसद के धरने पर बैठने के बाद मौके पर हंगामा मच गया, जिसके बाद पीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए। आरके धीमान ने बताया कि जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जिसमें पीजीआई के डॉक्टर संजय राज, डीके पालीवाल और आरके सिंह को शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच पूरी करके आज यानी 30 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।चित्रकूट जिले से ताल्लुक रखने वाले भैरों प्रसाद मिश्र भाजपा के सांसद रह चुके हैं। वह वर्ष 2014 में बांदा संसदीय क्षेत्र से बसपा के आर.के. सिंह पटेल को हराकर चुनाव जीते थे।
पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद मा० भैरों प्रसाद मिश्र जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में @upgovt ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो… — Servant Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 30, 2023
यूपी के डिप्टी सीएम ने जताया दुख
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट किया, "पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा जी के सुपुत्र के दुखद निधन के संबंध में सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में निदेशक, पीजीआई को चेतावनी भी दी गई है"