Assembly Election result: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी और सिक्किम में एसकेएम की सरकार, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है। अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है।

Assembly Election result: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी और सिक्किम में एसकेएम की सरकार, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Assembly Election result: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम (Sikkim) विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है। सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (Sikkim Revolutionary Front) को रुझानों में एक बार फिर बहुमत मिल गया है। एसकेएम ने 16 सीटें जीत ली हैं। इसके साथ ही 15 सीटों पर आगे है। वहीं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (Sikkim Democratic Front) ने 1 सीट जीत ली है।

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की फिर बनेगी सरकार 

दूसरी तरफ, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बीजेपी फिर सरकार बनाती दिख रही है। यहां बीजेपी ने 39 सीटें जीत लीं है जबिक, 6 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी यहां पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है। वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 2 पर आगे चल रही है। वहीं पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 2 सीटें जीत ली हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) 1 जीत चुकी है जबकि 2 पर आगे है। वहीं निर्दलीय 2 सीट जीत चुके हैं और 1 पर आगे हैं। वहीं, दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है।

19 अप्रैल को एक फेज में हुआ था मतदान 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम (Arunachal Pradesh) विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक फेज में मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम में 32 सीटें हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) में अरुणाचल में बीजेपी (BJP) ने 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (Sikkim Revolutionary Front) ने 32 में से 17 सीटें जीतकर राज्य की कमान संभाली।

ये भी पढ़ें..

Sikkim Assembly election 2024 results LIVE : सिक्किम में सत्तारूढ़ एसकेएम लगभग क्लीन स्वीप की तरफ, एक सीट जीती, 29 पर आगे