BRICS summit: पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘यूक्रेन युद्ध को लेकर फिक्रमंद रहते हैं’
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारीफ की है। पुतिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन युद्ध को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं।
BRICS summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रयासों की तारीफ की है। पुतिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूक्रेन युद्ध (ukraine war) को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं। रूस में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit) से पहले मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि जब भी पीएम मोदी से बातचीत होती है, तो वह हर बार इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हैं। इसके लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं।
मैं पीएम मोदी का आभारी हूं- पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने कहा कि, ब्रिक्स किसी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स का उद्देश्य कभी भी किसी तरह से किसी के खिलाफ होना नहीं है। पुतिन ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine conflict) का मुद्दा उठाने के लिए मैं पीएम मोदी का आभारी हूं। उन्होंने आगे कहा कि रूस इसे शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहता है। हमने नहीं बल्कि यूक्रेनी पक्ष ने बातचीत रोकी है। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान, वह हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं और अपने विचार रखते हैं। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि ब्रिक्स एक पश्चिम विरोधी समूह नहीं बल्कि एक गैर-पश्चिमी समूह है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के कारण से जंग जारी है। इसके साथ ही पुतिन ने यूक्रेन जंग में रूस की जीत का बड़ा दावा किया है।
22-23 अक्टूबर को रूस दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के निमंत्रण पर कज़ान में 22-23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit) में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, 'Strengthening Multilateralism for Just Global Development and Security' थीम पर आयोजित होने वाला यह शिखर सम्मेलन नेताओं को अहम ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
2024 में पीएम मोदी की दूसरी रूस यात्रा
बता दें कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की रूस की यह दूसरी यात्रा होगी। वे रूस के राष्ट्रपति के साथ अनौपचारिक मुलाकात के लिए मास्को गए थे। यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच पीएम मोदी की मास्को (moscow) की यह पहली यात्रा थी।
ब्रिक्स क्या है?
ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका 5 देशों का एक संगठन है। BRICS संगठन की विश्व अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है। दुनिया की आबादी में इसका योगदान लगभग 43 प्रतिशत और दुनिया की जीडीपी का 30 फीसदी हिस्सा है। ब्रिक्स के सभी 5 देश विश्व के 20 देशों के समूह जी-20 का भी हिस्सा हैं। यह शिखर सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है।
2006 में हुई थी BRICS की स्थापना
बता दें कि BRICS की स्थापना 2006 में हुई थी और 2009 में इसका पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। स्थापना के समय इसका नाम ब्रिक (BRIC) था और इसमें चार देश ही शामिल थे– ब्राजील, रूस, भारत और चीन। दक्षिण अफ्रीका 2010 में इस समूह में शामिल हुआ था। इसके बाद इस समूह का नाम ब्रिक से ब्रिक्स हो गया। 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।