BJP candidates announced: बीजेपी ने 8 राज्यों की 25 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, वायनाड लोकसभा सीट पर नाव्या हरिदास लड़ेंगी चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने 8 राज्यों के उपचुनाव के लिए शनिवार को 25 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में 24 सीटें विधानसभा और एक केरल की वायनाड लोकसभा सीट शामिल है।
BJP candidates announced: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 8 राज्यों के उपचुनाव के लिए शनिवार को 25 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी (BJP) की इस लिस्ट में 24 सीटें विधानसभा और एक केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) शामिल है। हालांकि पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की एक भी सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
वायनाड सीट पर नव्या हरिदास का नाम घोषित
बीजेपी (BJP) ने वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) पर नव्या हरिदास (Navya Haridas) को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर नाव्या का मुकाबला कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) के साथ होगा। इसके अलावा केरल राज्य की दो विधानसभा सीटों पर भी इलेक्शन होना है। बीजेपी ने केरल की पालक्कड़ विधानसभा सीट से कृष्ण कुमार और चेलक्कार से बालकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।
असम और बिहार उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी
असम की तीन सीटों पर विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी की है। जिसमें ढोलाई से निहार रंजन दास, बेहाली से दिगंता घाटोवर और समागुरी से दीप्लु रंजन शर्मा को टिकट मिला है। इनमें से ढोलाई सीट आरक्षित है। वहीं बिहार की रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी ने विशाल प्रशांत और अशोक कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ और कर्नाटक उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक सीट पर चुनाव होना है। यहां बीजेपी ने रायपुर शहर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस शाषित कर्नाटक में शिग्गाव और सिंदूर से भरत बसवराज बोम्मई और बंगारु हनुमंतु को चुनावी मैदान में उतारा है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश उपचुनाव लिए बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी शाषित मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2-2 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। यहां मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी सीट पर चुनाव होना है। इन सीटों पर बीजेपी ने राम निवास रावत और रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बीजेपी राजस्थान में झुंझनू से राजेंद्र भावू और रामगढ़ से सुखवंत सिंह, दौसा से जेगमोहन मीना को, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर को, खींवसर से रेवंत राम डांगा को और सलूंबर से शांता देवी मीना को टिकट दिया है।
पश्चिम बंगाल से बीजेपी के उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर उपचुनाव होने है। यहां की सिताई सीट से बीजेपी ने दीपक कुमार रॉय को, मदारीहाट से राहुल लोहार को, नैहाटी से रूपक मित्रा को, हरोआ से बिमल दास को, मेदिनीपुर से सुभजित रॉय को और तालडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती को टिकट दिया है।
23 नवंबर को आएंगें परिणाम
बता दें कि कुल 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी पर परिणाम 23 नवंबर को आएंगें।