Delhi BJP MLA's Letter: बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति को लिखा लेटर, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी विधायकों ने लेटर में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण सरकार से जुड़े सारे काम अटक रहे है।

Delhi BJP MLA's Letter: बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति को लिखा लेटर, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग

Delhi BJP MLA's Letter: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को दिल्ली के बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने लेटर में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के जेल में होने के कारण सरकार से जुड़े सारे काम अटक रहे है। इस लेटर को राष्ट्रपति कार्यालय ने गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस लेटर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता (Vijendra Gupta) समेत 7 अन्य विधायकों और पूर्व विधायकों के साइन भी मौजूद हैं। 

केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका 2 बार हुई खारिज

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मार्च में गिरफ्तारी के बाद भी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया। वे जेल से ही सरकार चला रहे हैं। इस बीच बीजेपी लगातार उन्हें पद से हटाने की मांग कर रही है। केजरीवाल को सीएम पद से हटाने का मामला दो बार कोर्ट पहुंच चुका है। 

न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं- हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने पहली याचिका 10 अप्रैल को खारिज की थी। कोर्ट ने कहा था कि ये कार्यपालिका का मसला है। इस याचिका पर एसीजी मनमोहन (ACG Manmohan) ने कहा था कि इस याचिका पर हमें सुनवाई नहीं करना चाहिए और कार्यपालिका को ये मामला देखना चाहिए। इसमें न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने दखल करने से किया इनकार

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई को खारिज कर दिया था। जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम हाईकोर्ट के फैसले पर दखल नहीं दे रहे। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मामले में एक्शन लेना चाहते हैं तो लें। 

आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है, भाजपा चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है और भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि   भाजपा मुख्यमंत्री केजरीवाल से डरती है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है। ये भाजपा का नया षड्यंत्र है। दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीरो सीट आंएगी।

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे अरविंद केजरीवाल 

बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिर सीबीआई ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार केस में 26 जून को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को जमानत पर सुरक्षित रखा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ईडी केस में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन भ्रष्टाचार मामले में वे जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को सीबीआई केस में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है।