Ayodhya gangrape case: अयोध्या गैंगरेप केस में सियासत तेज, अखिलेश ने की डीएनए टेस्ट की मांग, मायावती ने किया पलटवार
अयोध्या गैंगरेप मामले में अब राजनीति गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट का सुझाव दिया है तो मायावती ने सपा पर सवाल उठाए हैं। अयोध्या में आरोपी पर चल रही कार्रवाई के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Ayodhya gangrape case: अयोध्या गैंगरेप मामले में अब राजनीति गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने डीएनए टेस्ट (DNA test) का सुझाव दिया है तो मायावती ने सपा पर सवाल उठाए हैं। अयोध्या में आरोपी पर चल रही कार्रवाई के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश ने की डीएनए टेस्ट कराने की मांग
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।
मायावती ने अखिलेश पर किया पलटवार
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024
वहीं बसपा मुखिया मायावती ने भी पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यूपी सरकार (UP government) द्वारा अयोध्या के गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।
जाति-बिरादरी व राजनीति से ऊपर उठकर उठाए सख़्त कदम- मायावती
2. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर। 2/2 — Mayawati (@Mayawati) August 3, 2024
मायावती (Mayawati) ने आगे लिखा कि यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली हैं। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर है।
आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर
बता दें कि अयोध्या दुष्कर्म मामले में योगी सरकार (yogi government) एक्शन में है। बच्ची की मां से मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान (SP leader Moeed Khan) की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह (Additional District Magistrate Administration Anirudh Pratap Singh) और अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) के सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ एसडीएम सोहावल अशोक सैनी की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स को लेकर कार्रवाई शुरू की गई।
तालाब की जमीन पर बनी थी बेकरी
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि बेकरी तालाब की जमीन पर बनी थी। जांच के बाद एक्शन लिया गया। आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है।