Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन, छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बाइक सवार नकाबपोश मनचलों ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं से छेड़खानी की। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन, छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में बाइक सवार नकाबपोश मनचलों ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं से छेड़खानी की। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिया संज्ञान 

घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी की है। जहां एक कोचिंग सेंटर के बाहर दो मनचलों ने कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह (Muzaffarnagar SSP Abhishek Singh) से इसकी शिकायत कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में आ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया।

छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

अधिकारियों की तत्परता से दोनों आरोपी उज्ज्वल और शोभित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों सिटी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अन्य फरार दो अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

महिला अपराध के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत (SP City Satyanarayan Prajapat) ने बताया कि थाना नई मंडी के आसपास तीन अज्ञात अभियुक्तों के बच्चियों के साथ छेड़खानी और उनको जान से मारने की धमकी देने की एक घटना सामने आयी। इसके संबंध में थाना नई मंडी में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जो कोई उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।