Arvind Kejriwal: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को केजरीवाल ने दिया जवाब, कहा- ‘आप अपने देश को संभालें’

केजरीवाल की पोस्ट को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने रिपोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी।

Arvind Kejriwal: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को केजरीवाल ने दिया जवाब, कहा- ‘आप अपने देश को संभालें’

Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे फेज के लिए आज मतदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज सुबह अपने परिवार के साथ दिल्ली में वोट डाला। वोट डालने के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

केजरीवाल ने तस्वीर के साथ की पोस्ट

केजरीवाल की पोस्ट को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former Pakistan Minister Fawad Chaudhary) ने रिपोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी।

केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को दिया करारा जवाब 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former minister Fawad Chaudhary) की पोस्ट पर करारा जवाब दिया है। केजरीवाल ने लिखा- चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की आवश्यकता नहीं है। इस समय पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालें। भारत में हो रहे चुनाव हमारा अंदरूनी मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का दखल भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।

केजरीवाल के जवाब पर फवाद चौधरी ने फिर की पोस्ट

वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जवाब देने के 7 मिनट बाद ही पाकिस्तान ने पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- सीएम साहब! चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप उग्रवाद के मुद्दे का जिक्र करें। चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में, यह एक ऐसा मुद्दा है जो सब के लिए खतरनाक है। इस मुद्दे पर हर किसी को चिंतित होना चाहिए। पाकिस्तान में हालात बहुत खराब है, लेकिन लोगों को बेहतर समाज बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

उधर, इस मामले पर बीजेपी (BJP) को निशाना साधने का मौका मिल गया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विदेशी फंडिंग लेने वाले अरविंद केजरीवाल का पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। दिल्ली में चुनाव के दिन ही केजरीवाल के सपोर्ट में पाकिस्तान से बयान आना कोई इत्तफाक नहीं है। अरविंद केजरीवाल देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं। वो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। ये बात देश और दिल्ली के लोग समझ चुके हैं।