Assembly elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज का चुनाव जारी, 40 सीटों पर डाले जा रहे वोट

जम्मू-कश्मीर में आज (1 अक्टूबर) विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इस चरण में 39.18 लाख से ज्यादा वोटर्स शामिल होंगे।

Assembly elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज का चुनाव जारी, 40 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Assembly elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज (1 अक्टूबर) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं।  तीसरे चरण में 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इस चरण में 39.18 लाख से ज्यादा वोटर्स शामिल होंगे। जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके बाद भी यदि वोटर्स मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों के परिसर में लाइन में खड़े हैं तो वहां शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा। 

अंतिम चरण में 415 प्रत्याशी आज़मा रहे अपनी किस्मत

तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें से जम्मू डिवीजन की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटें शामिल हैं। वहीं अंतिम चरण में 415 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें 169 प्रत्याशी करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा (BJP candidate Devendra Singh Rana)  सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। वहीं इस चरण में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु (Afzal Guru) के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनाव लड़ रहें हैं। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज दबाई गई- इंजीनियर राशिद 

नॉर्थ कश्मीर की लंगेट विधानसभा सीट से इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनावी मैदान में हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान अवामी इत्तेहाद पार्टी (Awami Ittehad Party) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज दबाई गई। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एक्स पर कहा कि ऐसी सरकार चुनें, जो अलगाववाद-परिवारवाद को दूर रखे।

पीएम मोदी वोट करने का किया अनुरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।

एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है- खड़गे 

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। याद रखें, एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है, जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है। युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है। हम पहली बार मतदान करने वालों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा। एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं। 

10 सालों के मौजूदा मुद्दों को हल किया जाना चाहिए- नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (Democratic Progressive Azad Party) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि आर्टिकल 370 और अन्य सभी मुद्दे मौजूद हैं। पिछले 10 सालों के मौजूदा मुद्दों को हल किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि मेरे मुताबिक सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए पहले दो चरण का मतदान हो चुका है। पहले फेज में 18 सितंबर को 61.38 फीसदी मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 फीसदी मतदान हुआ था। अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा इलेक्शन हो रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।