Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति केस में केजरीवाल को बड़ी राहत देर शाम राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

दिल्ली शराब नीति घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। वे आज जेल से बाहर आ सकते हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार शाम करीब 8 बजे केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।

Arvind Kejriwal Bail: शराब नीति केस में केजरीवाल को बड़ी राहत देर शाम राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली शराब नीति घोटाले (delhi liquor policy scam) के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई (CM Arvind Kejriwal got bail) है। वे आज जेल से बाहर आ सकते हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने गुरुवार शाम करीब 8 बजे केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी। 

कोर्ट ने 1 लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरने का दिया आदेश

इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 1 लाख रुपए का बेल बॉन्ड (bail bond) भरने का आदेश दिया है। वहीं ED ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया। ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अपील के लिए कोर्ट से 48 घंटे का समय मांगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि ये दलीलें 21 जून को ड्यूटी जज के सामने की जा सकती हैं। इससे पहले ईडी ने कोर्ट में कहा था कि जमानत पर 48 घंटे का स्टे लगाया जाए, लेकिन वेकेशन बेंच ने इससे इनकार कर दिया।

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
बता दें कि  ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को इस आरोप में गिरफ़्तार किया था कि वह कुछ शराब विक्रेताओं को फ़ायदा पहुँचाने के लिए 2021-22 की अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति में जानबूझकर खामियाँ छोड़ने की साजिश का हिस्सा थे। ईडी का आरोप है कि शराब विक्रेताओं से प्राप्त रिश्वत का इस्तेमाल गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी अभियान के लिए किया गया था और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से और अप्रत्यक्ष रूप से अपराध के लिए उत्तरदायी हैं।हालांकि केजरीवाल ने आरोपों से इनकार किया है और ईडी पर जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।