Ayodhya gangrape case: अयोध्या गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, पीड़ित मां ने बताया- ‘वो अभी भी धमका रहे हैं’

अयोध्या गैंगरेप केस में हो रही सियासत के बीच बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Ayodhya gangrape case: अयोध्या गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, पीड़ित मां ने बताया- ‘वो अभी भी धमका रहे हैं’

Ayodhya gangrape case: अयोध्या गैंगरेप केस (Ayodhya gangrape case) में हो रही सियासत के बीच बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल (BJP delegation) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बीजेपी (BJP delegation) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में योगी सरकार (yogi government) में मंत्री नरेंद्र कश्यप (Tree Narendra Kashyap), दो सांसद संगीता बलवंत और बाबू राम निषाद अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित बच्ची के घर पहुंच उसकी मां से मुलाकात की। 

पीड़िता की मां ने रो-रो कर बताई आपबीती

बीजेपी प्रतिनिधिमंडलइस (BJP delegation) से मिलकर पीड़िता की मां रोने लगीं। उसने रोते हुए बीजेपी नेताओं से कहा कि आरोपी अभी भी उन्हें धमका रहे हैं। कल रात भी उनके लोग आए थे। वो लोग हमें जान से मार डालेंगे। वो लगातार धमकी दे रहे हैं। उनको फांसी की सजा दी जाए। 

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़ित मां को दिया दिलासा

योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप (Minister Narendra Kashyap) ने पीड़िता की मां को दिलासा दिया, मंत्री ने कहा रोइए मत, कोई भी आपके परिवार का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। जो धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जो लोग इसके पीछे हैं वो बचेंगे नहीं। पूरी बीजेपी पार्टी आपके साथ है। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बीजेपी का डेलिगेशन पीड़ित नाबालिग बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचा।

बीजपी डेलिगेशन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मिलने के बाद बीजपी डेलिगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पीड़ित परिवार के साथ नहीं, बल्कि अपराधियों के साथ हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप (Minister Narendra Kashyap) ने कहा कि सारे देश और प्रदेश ने देखा है कि मुख्य आरोपी सपा सांसद का करीबी है। मामले में न ही सपा सांसद ने कुछ बोला और न ही उनकी पार्टी ने कुछ बोला। इसका मतलब साफ है कि समाजवादी पीड़िता के साथ नहीं बल्कि अपराधियों के साथ खड़ी हैं।

साध्वी निरंजन ने भी गैंगरेप पीड़िता से की मुलाकात

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Former Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने भी अयोध्या पहुंचकर गैंगरेप पीड़ित बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसी घटनाओं को सियासी चश्मे से देखना सपा की आदत बन चुकी है। यह घटना किसी और के साथ हुई होती तो पूरा का पूरा इंडिया गठबंधन अयोध्या की सीमा पर खड़ा हो जाता। लेकिन, आज इनका एक भी आदमी दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि, इंडिया गठबंधन यह देखता है कि बलात्कार करने वाला कौन है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव इसलिए डीएनए की मांग कर रहे हैं। क्योंकि, इसमें उनका नेता फंसा है। आरोपी सपा नेता अयोध्या सांसद के साथ गले में हाथ डालकर घूम रहा था।