Amit Shah: प्रयागराज में जमकर गरजे अमित शाह, कहा- 70 साल तक नहीं होने दिया राम मंदिर का निर्माण

प्रयागराज के सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं।

Amit Shah: प्रयागराज में जमकर गरजे अमित शाह, कहा- 70 साल तक नहीं होने दिया राम मंदिर का निर्माण

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि जो लोग देश में एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं, उन्हें कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों को मजबूत करना चाहिए।

‘गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं’ 

प्रयागराज (Prayagraj) के सोरांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन (India alliance) के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे? सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने और लालू प्रसाद यादव (Sonia Gandhi) चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, यही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

‘इंडिया गठबंधन एक बार फिर धारा 370 को बहाल करेंगा’

अमित शाह ने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन (India alliance) सत्ता में आया, तो वे एक बार फिर धारा 370 को बहाल करेंगे। तीन तलाक और सीएए को रद्द कर देंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और सपा ने ही 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया और कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। इन दलों के नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। उन्होंने प्रयागराज में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की। 

प्रयागराज कुंभ का क्षेत्र और विरासत की भूमि- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि ये कुंभ का क्षेत्र है, विरासत की भूमि है। यहां नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) निषादराज पार्क बना रहे हैं। भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है। यहां लेटे हनुमान जी मंदिर के सामने बड़ा कॉरिडोर बनने जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) बोले कि बीजेपी सरकार (BJP government) ने भारत की अर्थव्यवस्था को ग्यारहवें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम किया।