UP HJS Recruitment 2023: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जज की भर्ती के लिए निकाली वैकेंसी, 15 जनवरी से आवेदन शुरु
इलाहबाद हाई कोर्ट ने जज के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के योग्यता रखते हैं वो 15 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP HJS Recruitment 2023: अगर आप भी जज बनना चाहते हैं और इस पद के लिए मेहनत और लगन से तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। इलाहबाद हाई कोर्ट ने जज के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के योग्यता रखते हैं वो 15 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जज के पदों के लिए आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वो पहले भर्ती के लिए निर्धारित की गयी योग्यता और नियम को जरुर चेक कर लें।
आवेदन करने की योग्यता व नियम
जज के पदों की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 7 साल तक एक वकील के रूप में प्रैक्टिस करने का अनुभव भी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार कम से कम 35 साल और अधिकतम 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियम के अनुसार प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन की फीस
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 1200 रुपये जमा करना होगा।
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले पीडब्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये और एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करना होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 1400 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
तो अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अप्लाई करें।