Lucknow Airport Closed: लखनऊ एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों को लौटाया गया किराया

मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पहुंचे सभी यात्रियों की टिकटें रद्द कर उन्हें किराया लौटा दिया गया है।

Lucknow Airport Closed: लखनऊ एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों को लौटाया गया किराया

Lucknow Airport Closed: मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पहुंचे सभी यात्रियों की टिकटें रद्द कर उन्हें किराया लौटा दिया गया है। फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि दोपहर 2 बजे से फिर से उड़ान सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

अमौसी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि CCSI एयरपोर्ट यात्रियों के बेहतर सुविधाए और अनुभव के लिए अपने बुनियादी ढांचे को लगातार डेवलप कर रहा है। फर्स्ट फेज के बाद अब हवाई अड्डे पर टर्मिनल-3 के दूसरे चरण का विस्तार शुरू कर दिया गया है।' हवाई अड्डे की टीम टेक्निकल प्रॉब्लम्स को ठीक करने और जल्द से जल्द उड़ान संचालन दोबारा शुरू करने के लिए काम कर रही है। एयरलाइन ऑपरेटरों, एएसजी और अन्य शेयर होल्डर्स के सहयोग से एयरपोर्ट ने टर्मिनल पर यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की है।

प्रवक्ता ने कहा, यात्रियों को जलपान और पानी भी उपलब्ध कराया गया है। हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

एक तरफ जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों के सुविधाएं और उचित व्यवस्था देने की बात कर रहा है तो वहीं यात्रियों का कहना है कि बिना किसी सूचना के उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है...वहीं हमें किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है।