AAP Party: आम आदमी पार्टी ने मुख्यालय का पता बदला, आज सिसोदिया करेंगे बैठक

आम आदमी पार्टी का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित लुटियंस जोन के पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन पर पहुंच गया है। पहले पार्टी का मुख्यालय आईटीओ से कुछ दूरी पर राउज एवेन्यू कोर्ट के समीप स्थित था। रविवार को पार्टी का मुख्यालय शिफ्ट किया गया है।

AAP Party: आम आदमी पार्टी ने मुख्यालय का पता बदला, आज सिसोदिया करेंगे बैठक

AAP Party: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित लुटियंस जोन के पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन पर पहुंच गया है। पहले पार्टी का मुख्यालय आईटीओ से कुछ दूरी पर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के समीप स्थित था। रविवार को पार्टी का मुख्यालय शिफ्ट किया गया है।  

लुटियंस जोन में बंगला नंबर-1 नया पता

आम आदमी पार्टी (आप) का मौजूदा मुख्यालय अदालती आदेश के बाद खाली हुआ है। आम आदमी पार्टी ने पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित अपने नए मुख्यालय पर बोर्ड भी लगा दिया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नई दिल्ली के लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 आवंटित किया है।

नए कार्यालय में शिफ्टिंग का काम शुरू

रविवार 11 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू से पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया। पार्टी का कहना है कि अब उनकी सभी बैठकें, प्रेस वार्ता व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नए मुख्यालय में ही किया जाएगा। मुख्यालय शिफ्टिंग की पुष्टि और जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

मनीष सिसोदिया के बाहर आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर 

जानकारी के मुताबिक, रविवार को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हो सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) कर सकते हैं। मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिली है। वह दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में 17 महीनों तक जेल में बंद रहे। वहीं मनीष सिसोदिया के बाहर आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। पार्टी का यह भी कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट रहा है, इस बार भी आम आदमी पार्टी वही दोहराने जा रही है।