CM Yogi in Prayagraj: माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी, काम पूरा करने की 25 दिसंबर थी डेडलाइन

सीएम योगी खुद इस बार माघ मेला की सारी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं जिसके लिए वह कभी अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करते नजर आते हैं तो कभी खुद ही स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं

CM Yogi in Prayagraj: माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी, काम पूरा करने की 25 दिसंबर थी डेडलाइन

CM Yogi in Prayagraj: साल 2024 में होने वाले माघ मेले (Magh Mela 2024) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) आज कुंभनगरी प्रयागराज आएंगे। बता दें कि साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) होने वाला है जिसके चलते इस साल के माघ मेले 2024 को महाकुंभ का रिहर्सल वर्ष माना जा रहा है। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री खुद प्रयागराज (CM Yogi in Prayagraj) आ रहे हैं और सारी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मेले की तैयारियों को लेकर कभी अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग करते नजर आते हैं तो कभी खुद ही स्थलीय निरीक्षण करते हैं। योगी के इस दौरे के चलते मंगलवार 26 दिसंबर की देर रात तक प्रयागराज के आला अफसर माघ मेले की तैयारियों पर होमवर्क करते नजर आए।

बीती डेडलाइन, काम अधूरा

बता दें कि माघ मेले में इस बार 5 की बजाय 6 पीपा पुल बनने हैं। लेकिन शासन की ओर से माघ मेले की तैयारियों के लिए दी गई डेडलाइन 25 दिसंबर तक सिर्फ दो पीपा पुल ही बनकर तैयार हो पाए हैं, जबकि 4 पीपा पुल बनने अभी भी बाकी हैं। वहीं पैदल यात्रियों के चलने के लिए 70 हजार चकर्ड प्लेट बिछनी थीं, जिसमें से अभी तक केवल 30 फीसदी काम हुआ है। घाटों की बात करें तो 13 में से केवल 2 घाटों का ही निर्माण हुआ है। 3000 संस्थाओं को 3 जनवरी तक जमीन आवंटित करने का लक्ष्य था, हालांकि अभी तक केवल 30 फीसद संस्थाओं को ही जमीन मिली है। इसी के साथ अभी तक थाना और पुलिस चौकियां नहीं बनीं। बिजली का काम भी 40 प्रतिशत तक ही हुआ। वहीं अभी तक एक भी मोबाइल टॉयलेट मेला क्षेत्र में नहीं बना है।

देर रात तक हुई बैठक

माघ मेला-2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले मंगलवार की देर रात तक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत(Divisional Commissioner Vijay Vishwas Pant), कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद (Kumbh Mela Officer Vijay Kiran Anand) और संबंधित अफसरों ने देर रात तक बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करी। बैठक में कमिश्नर ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को साइट पर समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसी के साथ पुलिस विभाग (UP Police) के अधिकारियों को रूट डायवर्जन प्लान तथा अन्य ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

इस दिन से शुरु होगा माघ मेला 

माघ मेला एसपी राजीव त्रिपाठी (Magh Mela SP Rajeev Tripathi) ने बताया कि इस बार का माघ मेला 52 दिन का होगा। 15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। 25 फरवरी को माघी पूर्णिमा होगी। 9 फरवरी को मौनी अमावस्या और 14 फरवरी को वसंत पंचमी और 8 मार्च को महाशिवरात्रि होगी। 

योगी का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशांबी से हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पर 12.25 बजे पहुंचेंगे। जिसके बाद वह सर्किट हाउस चले जाएंगे।इसके बाद सीएम दोपहर 1 बजे संगम पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री माघ मेले के ले-आउट और महाकुंभ 2025 के रिहर्सल के रूप में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 1.40 बजे से संगम नोज से किलाघाट पहुंचेंगे। किलाघाट, दशाश्वमेध घाट के निर्माण, अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप कारिडोर का निरीक्षण करेंगे।