ASEAN Summit 2023: आसियान सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा , भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा संगठन

ASEAN Summit 2023 : पीएम मोदी ने सम्मेलन में अपना 5 मिनट का संबोधन दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने संगठन को विकास का केंद्र बताया। ने उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्र बिंदु है।

ASEAN Summit 2023: आसियान सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा , भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा संगठन

ASEAN Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह इडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता (jakarta) पहुंच कर 10 देशों के संगठन आसियान सम्मेलन (ASEAN Summit) में हिस्सा लिया। शिखर सम्मेलन में पहुंचने पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति (Indonesian President) जोको विडोडो (Joko widodo) ने प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) का स्वागत किया।

आसियान सम्मेलन में पीएम का बयान 

पीएम मोदी (pm modi) ने सम्मेलन में अपने 5 मिनट का संबोधन में संगठन को विकास का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (ASEAN) भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी (act east policy) का केंद्र बिंदु है। वहीं, समिट में शामिल होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आसियान क्षेत्र भी भारत की इंडो-पैसिफिक पहल (Indo-Pacific Initiative) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी, हमारा आपसी सहयोग लगातार प्रगति कर रहा है। यह हमारे संबंधों की ताकत और लचीलेपन का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम' ('Vasudhaiva Kutumbakam') एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य- भारत की जी20 अध्यक्षता का विषय है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत हिंद-प्रशांत पर क्षेत्रीय गुट के दृष्टिकोण का समर्थन करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी (भारत-इंडोनेशिया) साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। ऐसे समय में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए गर्व की बात है। आसियान सम्मेलन में मोदी ने कहा कि, हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। इसके साथ ही, हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि व बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आसियान विकास का केंद्र है और वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जकार्ता पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की।