Assembly Elections 2024 : अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम मतगणना की तिथि में हुआ बदलाव, अब इस दिन आएगा फैसला
भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार यानी 16 मार्च को लोकसभा चुना की तारीखों के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी। आयोग कि ओर से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब यहां 2 जून को मतगणना होगी।
Assembly Elections 2024 : भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार यानी 16 मार्च को लोकसभा चुना की तारीखों के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी।अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए जाने थे। लेकिन अब आयोग कि ओर से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब यहां 2 जून को मतगणना होगी।
19 अप्रैल को दोनों राज्यों में होंगे चुनाव
जैसा कि पहले चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार पहले अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ ही 19 अप्रैल को यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे, और 4 जून को मतगणना होनी थी लेकिन आब इसमें बदलाव करके अरुणाचल और सिक्किम में मतगणना 2 जून कर दी गई है।
4 जून के बजाय 2 जून को होगी मतगणना
बतादें कि दोनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को खत्म हो रहा है। ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए। चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी। अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी।