Vande Bharat Train In UP: यूपी में बढ़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन की संख्या, अब छह नहीं 10 चलेंगी वंदे भारत

यूपी में चल रही वंदे भारत की ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने वाली है। रेलवे12 मार्च को वंदे भारत की 4 ट्रेनों का शुभारंभ करेगी। इसके अलावा वो कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण करेगा।

Vande Bharat Train In UP: यूपी में बढ़ने वाली है वंदे भारत ट्रेन की संख्या, अब छह नहीं 10 चलेंगी वंदे भारत

Vande Bharat Train In UP: यूपी में चल रही वंदे भारत की ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने वाली है। रेलवे12 मार्च को वंदे भारत की 4 ट्रेनों का शुभारंभ करेगी। इसके अलावा वो कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण करेगा। इसमें रेल कोच रेस्त्रां, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट और तमाम योजनाएं शामिल है। इसके साथ ही गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का विस्तार कर दिया गया है। अब यह ट्रेन प्रयागराज तक चलाई जाएगी।इस बात की जानकारी रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। 

पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

इस बात की जानकारी रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।हालांकि दोनों ही अधिकारियों ने अलग - अलग प्रेस वार्ता की थी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी नई वंदे भारत ट्रेनों के अलावा कई रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पटना-लखनऊ वंदे भारत, देहरादून-लखनऊ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

एनसीआर के तीन स्टेशनों पर जल्द खुलेंगे जनऔषधि केंद्र

रेलवे जीएम ने बताया कि पीएम द्वारा मंगलवार को आगरा कैंट, झांसी एवं मथुरा जंक्शन पर तीन जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) के 1500 स्टॉल का लोकार्पण होना है। इसमें एनसीआर 57 ओएसओपी के स्टॉल रहेंगे।

पहली बार एनसीआर से शुरू होंगी दो वंदे भारत

अभी तक एनसीआर के किसी भी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन 12 मार्च से यहां प्रयागराज जंक्शन से गोरखपुर और खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होगा। फिलहाल अभी प्रदेश में जो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं या यहां से गुजर रही हैं उसमें वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दो, रानी कमलापति से नई दिल्ली, देहरादून से आनंद विहार, अयोध्या से आनंद विहार और गोरखपुर से लखनऊ शामिल है, हालांकि 12 मार्च से प्रदेश में लखनऊ से देहरादून, रांची से वाराणसी, खजराहो से हजरत निजामुद्दीन, पटना से लखनऊ भी इस सूची में शामिल हो जाएंगी।