Symptoms of Leech in Body : प्रयागराज में झरने में नहाते वक्त युवक की नाक में गई जोंक, 19 दिन से चिपकी थी
यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवक के नाक में एक जोंक मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक युवक की नाक में पिछले 19 दिन से जोंक चिपकी थी और वो धीरे धीरे उसका खून चूस रही थी।
Symptoms of Leech in Body : यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवक के नाक में एक जोंक मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक युवक की नाक में पिछले 19 दिन से जोंक चिपकी थी और वो धीरे धीरे उसका खून चूस रही थी। शुरुआत में युवक को ज्यादा कुछ गंभीर नही लगा , पहले हल्का हल्का दर्द हो रहा था जिसे उसने नॉर्मल समझकर टाल दिया। लेकिन कुछ दिन बाद दर्द ज्यादा बढ़ा तो उसने डॉक्टर्स को दिखाया जिसे देखकर वो खुद हैरान रह गए।
19 दिन से नाक में खून चूस रही थी जोंक
डॉक्टर्स को युवक ने बताया कि शुरुआत में उसे हल्का हल्का दर्द हो रहा था जिसे उनसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज किया लेकिन जब दर्द बढ़ा तो उसने ENT सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा को दिखाया। पहले उन्होंने उसे एक ड्रॉप दिया। जिसे युवक ने जब नाक मे डाला तो उसे खुजली बढ़ गई और हल्की सी हलचल महसूस हुई। जिस पर उसने कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर देखा तो उसे कुछ रेंगता नजर आया। जिसके बाद युवक फौरन डॉक्टर के पास गया और उन्हें दिखाया। इसे देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए। वो फौरन युवक को ऑपरेशन के लिए लेकर गए और एंडोस्कोपी कर उस जोंक को उसकी नाक से निकाला। फिलहाल अब ऑपरेशन के बाद युवक सही सलामत है। डॉक्टर ने बताया कि ये जोंक धीरे धीरे युवक का खून पी रही थी। वहीं ये जोंक अपने भार से अधिक खून भी आसानी से पी सकती है।
कैसे युवक की नाक में पहुंची जोंक?
युवक की नाक में जोंक देखकर हर कोई हैरान था, सभी का सवाल यही था कि ये जोंक नाक में आयी कैसे, जिस पर युवक ने बताया कि 4 जून को वो अपने कुछ दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गया था। इस दौरान उसने वहां नैनीताल जिले के भालूगाड़ वाटरफॉल में कई घंटे नहाया था, हो सकता है इस दौरान ही ये जोंक उसके नाक में चली गई हो। क्योंकि वहां से 8 जून को वापस आने के बाद से ही उसे दर्द होने लगा था। बता दें कि इस घटना के बारे मे सुनकर हर कोई हौरान है। डॉक्टर्स ने बताया कि यह भारत में पहला ऐसा वाक्या है, इससे पहले आजतक कभी किसी के साथ ऐसी किसी घटना की खबर सामने नही आई है। खास बात तो यह है कि जोंक सिर्फ नाक में थी अगर सांस की नही या खाने के नली में गलती से चली जाती तो युवक की जान बचा पाना मुश्किल था।