Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर बन रहे ये दुर्लभ योग, यहां जाने राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये शुभ दिन 19 अगस्त को है, यानी कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार हर साल श्रावण मास (Shravan month) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये शुभ दिन 19 अगस्त को है, यानी कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं इस बार सावन के आखिरी सोमवार को रक्षाबंधन पड़ रहा है जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है। इसके अलावा अबकी बार श्रावण मास की पूर्णिमा पर एक साथ कई शुभ योग बन रहें हैं। आज इस लेख में हम बताएंगे कि इस बार रक्षाबंधन पर कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब हैं।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर शुभ योग के साथ भद्रा का भी साया मंडरा रहा है। हिंदू पंचांग (hindu almanac) के हिसाब से इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा 18 अगस्त की रात को 2 बजकर 21 मिनट से लग जाएगी और अगले दिन 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। बता दें इस बार भद्रा का ज्यादा असर नहीं रहेगा। इसके बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। उसके बाद शाम 6 बजकर 39 मिनट से 8 बजकर 52 मिनट तक भी बहनें भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
रक्षाबंधन पर्व पर बन रहें हैं ये शुभ योग
रक्षाबंधन इस की बार सावन के आखिरी सोमवार को पड़ रहा है। इसके अलावा इस दिन 4 शुभ योग एक साथ बन रहें हैं। इस बार का रक्षाबंधन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्य योग के बीच में मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। हालांकि, इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा। लेकिन भद्रा का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।