Shreyas Talpade News: मौत की अफवाहों से परेशान हुए श्रेयस तलपड़े, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
बीते साल दिसंबर में श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनके निधन की खबरें आग की तरह फैल रही थी। हालांकि इन सब बातों में कोई सच्चाई नही थी, जिसका खुलासा खुद श्रेयस ने एक वीडियो शेयर कर दिया था। वहीं बीते दिनों से एक बार फिर उनकी मौत की अफवाहें तेजी से फैल रही है।
Shreyas Talpade News: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सिनेमा इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वो अपनी एक्टिंग औऱ कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है। लेकिन बीते एक साल से उनकी चर्चा किसी और चीज के लिए ही हो रही है और वो है उनकी मौत। जी हां, आप भी सुनकर चौंक गए न। दरअसल बीते साल दिसंबर में उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनके निधन की खबरें आग की तरह फैल रही थी। हालांकि इन सब बातों में कोई सच्चाई नही थी, जिसका खुलासा खुद श्रेयस ने एक वीडियो शेयर कर दिया था। वहीं बीते दिनों से एक बार फिर उनकी मौत की अफवाहें तेजी से फैल रही है। जिससे परेशान होकर उन्होंने फिर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबसे विनती की।
श्रेयस तलपड़े ने शेयर किया पोस्ट
इंटरनेट की दुनिया में चीजें बहुत तेजी से वायरल होती है और फिर खबर किसी चर्चित नाम को लेकर हो तो कहना ही क्या। ऐसे ही बी-टाउन एक्टर श्रेयस तलपड़े की मौत (Shreyas Talpade's death) की खबर भी बीते कई दिनो से आग से ज्यादा तेजी से फैल रही है। जिससे उनकी फैमिली, उनकी बीवी बच्चे यहां तक की खुद श्रेयस भी परेशान हो चुके है। वहीं उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अफवाह उड़ाने वाले लोगो को फटकार लगाई है। साथ ही उनसे रिकवेस्ट भी की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - 'मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं,खुश और हेल्दी हूं। मैंने एक पोस्ट देखी जिसमें दावा किया गया कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है,लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये नुकसानदायक हो सकता है। किसी ने भले ही इसे जोक की तरह शुरू किया होगा लेकिन इसने मेरे परिवार को अनावश्यक परेशानी में डाल दिया है। उनके इमोशन्स के साथ ये खिलवाड़ है।'
लोग मेरी बेटी से करते है सवाल - श्रेयस
वहीं पोस्ट में श्रेयस ने आगे कहा कि 'मेरी छोटी बेटी जो हर दिन स्कूल जाती है उसे मेरी हेल्थ की इतनी चिंता है। वो लगातार मेरे से पूछती रहती है कि मैं ठीक हूं। ये झूठी खबरें उसे और दुखी करती हैं और ज्यादा सवाल करने के लिए मजबूर करती हैं। जो लोग इस तरह का कंटेंट फैला रहे हैं वो इसे रोक दें। सोचिए कि इसका सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग वास्तव में मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं और इस तरह का मजाक उनका दिल दुखाने वाला है।'
बता दें कि फिल्म वेलकम टू द जंगल (welcome to the jungle) की शूटिंग के दौरान ही एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं कुछ दिनों बाद ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिलहाल श्रेयस अब स्वस्थ और खुश है। वो जल्द ही फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगे। साथ ही उनकी फिल्म इमरजेंसी भी लाइन अप वो बहुत जल्द ही रिलीज होगी।