SP Cycle Tour: 30 अक्टूबर को अखिलेश PDA साइकिल यात्रा में होंगे शामिल,जातीय जणगना के मुद्दे को लेकर जाएंगे जनता के बीच

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दलितों, पिछड़ों और अल्पसंखयकों को एकजुट करने की तैयारी में लग गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, गोसाईगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से साइकिल चलाएंगे।

SP Cycle Tour: 30 अक्टूबर को अखिलेश PDA साइकिल यात्रा में होंगे शामिल,जातीय जणगना के मुद्दे को लेकर जाएंगे जनता के बीच

SP Cycle Tour: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दलितों, पिछड़ों और अल्पसंखयकों को एकजुट करने की तैयारी में लग गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, गोसाईगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से साइकिल चलाएंगे। इसके बाद वह लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल से जाएंगे। जहां पर अखिलेश जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

अखिलेश कल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाएंगे। जिसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर दी है। सपा ने लिखा कि "कल दिनांक 30 अक्टूबर को लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक PDA साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे।"

सपा की ये पीडीए यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होगी जो कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलसियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग, राप्ती अपार्टमेन्ट, डीपीएस स्कूल, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं 7 से होते हुए लक्ष्मी मार्केट फिर जनेश्वर मिश्र पार्क में जाकर खत्म होगी।

साइकिल यात्रा के जरिए सपा पीडीए और जातिगत जनगणना के मुद्दे को जनता के बीच ले जाना चाहती है। इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी 80 दिनों में पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है। सपा के अनुसार इस रैली के माध्यम से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।यह यात्रा लखनऊ से एक नवंबर को कानपुर, कन्नौज उन्नवा होते हुए मैनपुरी जाएगी। यात्रा का समापन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में होगा।