Rishi Sunak: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा

Rishi Sunak: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में पत्ती के साथ पंहुच कर की पूजा।

Rishi Sunak: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा

Rishi Sunak: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षरधाम मंदिर में पत्नी के साथ पंहुच कर की पूजा ब्रिटिश प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर भारत पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। सुनक ने शनिवार को भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए।

अक्षरधाम मंदिर में पत्ती के साथ पंहुचे पर सुनक की स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई।
ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।

मुझे हिंदू होने पर गर्व है, 'सुनक'

शनिवार को एक न्यूज एजेंसी  के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं। मैंने रक्षा बंधन मनाया था। समय न होने की वजह से मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया था। लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई किसी मंदिर में जाने से होगी। यह विश्वास ही है, जो हमें मजबूती देता है। सुनक ने शनिवार को ही अक्षरधाम मंदिर जाने की बात कही थी।