Ratan Tata Last Rites: रतन टाटा का कई बड़ी हस्तियों ने किया अंतिम दर्शन, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

मशहूर बिजनेसमैन रतन नवल टाटा का वर्ली श्मशान घाट पर, पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर उधोग जगत के साथ राजनीतिक और फिल्मी जगत के लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

Ratan Tata Last Rites: रतन टाटा का कई बड़ी हस्तियों ने किया अंतिम दर्शन, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

Ratan Tata Last Rites: मशहूर बिजनेसमैन रतन नवल टाटा का वर्ली श्मशान घाट पर, पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर उधोग जगत के साथ राजनीतिक और फिल्मी जगत के लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। 

अंतिम संस्कार में पहुंचे ये हस्तियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू, बिजनेस मैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची। कुमार मंगलम बिड़ला, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला और रवि शास्त्री, अभिनेता आमिर खान ने एनसीपीए ग्राउंड पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

86 साल की उम्र में रतन टाटा का हुआ निधन

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे.. और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने गुरुवार को रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की। इसका प्रस्ताव पास करके कैबिनेट ने केंद्र सरकार को भेजा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट ने कहा कि देश ने एक महान सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी और देशभक्त नेता खो दिया है।

यह भी पढ़ें - https://dailyline.in/Ratan-Tata-breathed-his-last-at-the-age-of-86-will-be-given-farewell-with-state-honours