Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से किया नामांकन, रोड शो कर पहुंचे कलेक्ट्रेट
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ सीट से अपना नामांकन कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यालय से रोड शो किया।
Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने आज लखनऊ सीट से अपना नामांकन कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यालय से रोड शो किया। राजनाथ सिंह के साथ रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अलावा कई अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
राजनाथ सिंह के रोड शो में पहुंचा भारी हुजूम
राजनाथ सिंह के रोड शो में शामिल होने के बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर पार्टी कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जमकर ढ़ोल नगाड़े बजाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम राजनाथ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहीं, इस दौरान मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।
राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में किये दर्शन
वहीं रोड शो पहले राजनाथ सिंह आज सुबह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर (Hanuman Setu Temple) पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह के मंदिर आगमन को लेकर लखनऊ पुलिस मुस्तैद नज़र आई। हनुमान सेतू और लखनऊ यूनिवर्सिटी के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
राजनाथ के खिलाफ सपा प्रत्याशी रविदास महरोत्रा लड़ रहे चुनाव
बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha seat) पर राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के रविदास महरोत्रा (Ravidas Mehrotra) से है। इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।