Rahul Gandhi In Patna: पटना के पालीगंज में जनसभा के दौरान धंसा राहुल गांधी का मंच, मीसा भारती ने बचाई जान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी आज पटना के पालीगंज में चुनावी सभा संबोधित कर रहे है। इस दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल सभा को संबोधित करने राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे मंच का एक हिस्सा धंस गया।
Rahul Gandhi In Patna: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण (Seventh phase of Lok Sabha elections) के लिए प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में राहुल गांधी आज पटना के पालीगंज में चुनावी सभा संबोधित कर रहे है। इस दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल सभा को संबोधित करने राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे मंच का एक हिस्सा धंस गया।
राहुल गांधी की जनसभी में धंसा मंच
राहुल गांधी आज पटना के पालीगंज में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचें। इस दौरान वो जैसे ही सभा को संबोधित करने आगे पहुंचे तो मंच का अगला हिस्सा धंस गया। हालांकि राजद कैंडिडेट मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें बचा लिया। जिसके बाद वहां अफऱा तफरी मच गई, थोड़ी देर में ही सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे। हालांकि राहुल ने कहा कि वो ठीक है और उन्हें कोई चोट नही आई है।
पटना के बख्तियारपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
पालीगंज में जनसभा करने से पहले वो पटना के बख्तियारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी।
पीएम सिर्फ चमचों को देते हैं इंटरव्यू
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं, जो पूछता है आप आम कैसे खाते हो, काट कर या चूस कर ? उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब। प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया है।
अग्निवीर योजना को लेकर बोले राहुल
साथ ही राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा की अगर उनकी सरकार आती है तो वो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। आगे राहुल ने कहा कि अग्निवर योजना को उखाड़ के फारकर फेकेंगे और हर जवान को शहीद का दर्ज मिलेगा।