Pratapgarh News: नाबालिग बेटी के लिए घर छोड़ने पर मजबूर पिता, दीवार पर लगाया घर बिकाऊ का पोस्टर
पिता ने आरोप लगाया है कि गैर समुदाय का एक युवक मेरी नाबालिग बेटी से जबरन शादी करना चाहता है। वह पिछले एक साल से शादी का दबाव बना रहा है।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक पिता ने अपने घर के बाहर दीवार पर पोस्टर लगाया 'ये घर बिकाऊ है, हम लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं।’ पीड़ित पिता अपनी नाबालिग बेटी के लिए अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गया है। वह अपनी बेटी को दूसरे समुदाय के बदमाश युवक से बचाने के लिए ये कदम उठाने को तैयार है। पिता ने आरोप लगाया है कि गैर समुदाय का एक युवक मेरी नाबालिग बेटी से जबरन शादी करना चाहता है। वह पिछले एक साल से शादी का दबाव बना रहा है। पिता की शिकायत पर पिछले साल पुलिस (Pratapgarh Police) ने गैर समुदाय के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटकर आने के बाद से वह फिर से शादी का दबाव बना रहा है।
‘ये घर बिकाऊ है हम लोग घर छोड़ने को मजबूर है’
दरअसल, मामला प्रतापगढ़ जिले के लीपापुर इलाके (Lipapur area) के एक गांव का है। यहां अपनी नाबालिग बेटी को बचाने के लिए एक हिंदू परिवार घर बेचने को मजबूर है। गैर समुदाय के युवक से परेशान होकर मजबूर पिता ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाया है। पोस्टर में लिखा है की "ये घर बिकाऊ है हम लोग घर छोड़ने को मजबूर है। पिता का आरोप है कि गांव में रहने वाला एक मुस्लिम युवक शगीर उसकी नाबालिग लड़की से जबरन शादी करना चाहता है। आरोपी युवक उसके साथ कई बार अश्लील हरकत भी कर चुका है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शगीर को जेल भेज दिया था।
दो साल पहले भी गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया था केस
प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh Police) ने बताया कि करीब 2 साल पहले पीड़ित पिता की तहरीर पर दुष्कर्म समेत गंभीर धारा में आरोपी सगीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अभियुक्त सगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद पुलिस (UP Police) को जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत भी प्राप्त हुई थी। इस केस में पुलिस ने शकील, लोला खान, लोला खान के बेटे और प्रमोद कुमार द्विवेदी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। वहीं इस साल 2 जुलाई को पीड़ित पिता ने फिर से तहरीर दी है। जिसके बाद सगीर, शकील, लोला खान के खिलाफ लीलापुर थाने (Leelapur police station) में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 3 जुलाई को लोला खान को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में इलाके में दबिश दे रही है।
दूसरी शादी के बाद ससुराल में रहना चाहता है पिता
इसके अलावा, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। महिला अधिकारी नाबालिग लड़की की काउसलिंग कर रही है। वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली है। वह अपनी संपत्ति को बेचकर ससुराल में शिफ्ट होना चाहता है। वहीं पीड़ित नाबालिग लड़की की सुरक्षा समेत हरसंभव सहायता की जा रही है। नाबालिग लड़की ने जिला पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि और भरोसा जताया है ।