Online challan in Prayagraj: अब प्रयागराज के 19 चौराहों पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, कटेंगे ऑनलाइन चालान
अब शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर वाहनों के ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था की जा रही है।
Online challan in Prayagraj: प्रयागराज शहर में यातायात की समस्याओं को सुधारने की लगातार कोशिश की जा रही है। इस क्रम में अब शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर वाहनों के ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि अभी तक शहर भर के सिर्फ सात चौराहों पर ही वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे जाने की व्यवस्था थी।
प्रयागराज के अब 12 और प्रमुख चौराहों को चिह्नित किया गया है। इन सभी चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के जरिए ही ऑनलाइन चालान किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिन 12 चौराहों को चिन्हित किया गया है ये शहर के वह चौराहे हैं जहां बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।
नियम तोड़ने वालों के लिए की जा रही है व्यवस्था
बता दें कि चौराहों पर लगी लाल बत्ती तोड़ने, बिना हेलमेट बाइक चलाने और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों पर सख्ती कार्रवाई की जा रही है। इसी के क्रम में चालान काटने की यह विशेष योजना बनाई जा रही है।
अगर रेड लाइट तोड़ा तो तुरंत स्कैन हो जाएगा गाड़ी नंबर
जानकारी के मुताबिक शहर के मुख्य चौराहों पर ऑनलाइन चालान काटने का यह कार्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है। वहीं स्मार्ट सिटी मिशन, प्रयागराज के मैनेजर संजीव सिन्हा ने कहा कि यदि कोई वाहन चालक रेड लाइट को तोड़ते हुए आगे बढ़ता है तो वाहन का नंबर स्वत: हाइटेक कैमरे में रिकार्ड होकर ऑनलाइन चालान भी कट जाएगा। चालान होने के बाद वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज पहुंच जाएगा। इस सख्ती से जाम के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
शहर के इन चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था
प्रयागराज के इन प्रमुख चौराहों पर होगी ऑनलाइन चालान की व्यवस्था।
- तेलियरगंज चौराहा
- ट्रैफिक पुलिस लाइन
- हिंदू हॉस्टल चाौराहा
- बांगड़ चौराहा
- धोबी घाट चौराहा
- मेडिकल कॉलेज चौराहा
- टीपी नगर चौराहा
- फायर ब्रिगेड चौराहा
- खरबंदा
- लेप्रोसी चौराहा
- बैरहना चौराहा
- लोक सेवा आयोग चौराहा
- एजी आफिस चौराहा
- जानसेनगंज चौराहा
- जीटी जवाहर चौराहा
- मिश्रा भवन चौराहा
- पीएस धूमनगंज