NEET PG Exam 2024 : STF की कड़ी निगरानी में हो रही है NEET-PG 2024 परीक्षा
आज लखनऊ समेत 14 जिलों में NEET-PG 2024 की परीक्षा होगी। पिछली बार नीट यूजी में पेपर लीक की लापरवाही के बाद इस बार नीट पीजी की परीक्षा में कड़ी सावधानी बरती जा रही है। पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी तैनात किया गया है।
NEET PG Exam 2024 :आज लखनऊ समेत 14 जिलों में NEET-PG 2024 की परीक्षा होगी। पिछली बार नीट यूजी में पेपर लीक की लापरवाही के बाद इस बार नीट पीजी की परीक्षा में कड़ी सावधानी बरती जा रही है। पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी तैनात किया गया है। वहीं इस परीक्षा को दो भागो में कराया जायेगा, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और दोपहर 12:30 पर खत्म हो गई। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी। फोटोकॉपी की दुकानों से लेकर साइबर कैफे तक पुलिस कड़ी नजर रख रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर सेल को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है।
तीन बार बदली गई तारीख
5 मई को नीट यूजी के पेपर लीक हुआ था। वहीं इससे जुड़े आरोपों और तकनीकी वजहों से नीट पीजी परीक्षा की डेट तीन बार बदली जा चुकी है। बता दें नीट पीजी को स्थगित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिसका फैसला 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा खारिज करने से इनकार कर दिया था। साथ ही कहा था कि परीक्षा टालने से 2 लाख उम्मीदवारों का भारी नुकसान होगा।
यूपी के इन जिलों में होगी परीक्षा
11 अगस्त को नीट पीजी की परीक्षा है। जिसको लेकर चारों तरफ से लोग चौकन्ने है। पुलिस और एसटीएफ को भी ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि यूपी के तकरीबन 14 जिलों में इस परीक्षा को कराया जायेगा। जिसमें से लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, समेत कई राज्य शामिल हैं।