Haryana School Bus Accident: हरियाणा में स्कूल बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 6 बच्चों की मौत
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में हुआ, जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलट गई। बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए।
Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में हुआ, जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलट गई। बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया। हालांकि ये हादसे कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे।
हादसे का वायरल हो रहा वीडियो
वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें खून से लथपथ बच्चें सड़क पर नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर पुलिस ने बताया है कि महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GLP स्कूल की बस आज गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान सड़क पर जोरदार धमाका हुआ और फिर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की कहना है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इस भयावह हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
ईद के मौके पर भी खुला था स्कूल
वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो ईद उल-फ़ित्र का त्योहार है। इस मौके पर आज सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है। लेकिन इन सबके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की। जिसके चलते इन मासूम बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा था। उन्हें क्या पता था कि उनका आज बेमन से स्कूल जाना आज उन 6 बच्चों के लिए आखिरी दिन स्कूल जाना होगा। हादसे में मृत और घायल हुए बच्चों के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। उनके जहन में शायद बस एक ही बात चल रही होगी कि काश आज इस स्कूल में भी छुट्टी होती तो आज उनके बच्चे सही सलामत होते। स्कूल और ड्राइवर की एक गल्ती की वजह से आज 6 माता- पिताओं से उनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया।
दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा, दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने कहा, ''हो सकता है कि वह नशे में हो।'' पुलिस जांच के अनुसार, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट छह साल पहले 2018 में समाप्त हो गया था।