Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में काली नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को काली नदी में नहाते समय दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई।
Muzaffarnagar News : शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के गांव मलीरा के पास काली नदी में नहाने गए दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी मिलते ही परिजन और गांव वाले काली नदी पहुंचे और दोनों को निकालकर जिला अस्तपताल (Muzaffarnagar Hospital) ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस (Muzaffarnagar Police) सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।
एक बच्चे को बचाने में दोनों बच्चे डूबे
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे काली नदी (Kali River in Muzaffarnagar) में नहाने लिए गए थे। नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए अचानक एक लड़का डूबने लगा उसे देख कर दूसरा उसे बचाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते दोनों डूब गए। पास के ही खेतों पर काम कर रहे हैं। लोग दोनों किशोरों को बचाने के लिए दौड़े। आनन-फानन में दोनों को नदी से बाहर निकाल दिया गया।
दोनों की पहचान मोहित (12) पुत्र अमित निवासी रामपुर तिराहा और उज्जवल (12) पुत्र प्रदीप निवासी रामपुर तिराहा के रूप में हुई। वहीं, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। नगर कोतवाली (Muzaffarnagar Nagar Kotwali) थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दो किशोर एक साथ काली नदी में नहाने गए थे। उज्जवल और मोहित डूब गए और उनकी मौत हो गई।एसडीएम सदर (Muzaffarnagar SDM Sadar) परमानंद झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।