Mumbai Stemped: एयरपोर्ट कैडर की लिए निकली 2200 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट देने पहुंचे इंटरव्यू, मची भगदड़
मुंबई में मंगलवार (16 जुलाई) को मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके पीछे का कारण है एयरपोर्ट लोडर की 600 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें साफ दिख रहा है कि फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की तक कर रहे हैं।
Mumbai Stamped: मुंबई में मंगलवार (16 जुलाई) को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके पीछे का कारण है एयरपोर्ट लोडर की 2,216 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। जिसके चलते एअर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें साफ दिख रहा है कि फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की तक कर रहे हैं।
कोसो दूर से इंटरव्यू देने पहुंचे कैंडिडेट्स
एयरपोर्ट लोडर की जॉब (airport loader job) के लोग कोसो दूर से आए है। इनमें से ही बुलढाणा जिले के प्रथमेश्वर ने मीडिया को बताया- मैं लोडर जॉब के लिए इंटरव्यू देने के 400 km दूर से सफर करके यहां पहुंचा। मैं अप्रेंटिस पोस्ट के लिए अप्लाई करने आया हूं। इसके लिए 22,50 रुपए सैलरी है। प्रथमेश्वर ने आगे बताया कि वे BBA सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। अगर उनकी नौकरी लग जाती है तो वे पढ़ाई छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।
वहीं राजस्थान के अलवर से एक कैंडिडेट इंटरव्यू देने आया था जिसने बताया कि उसके पास M.Com की डिग्री है। उन्होंने कहा, ‘मैं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी कर रहा हूं, किसी ने मुझे बताया कि यहां सैलरी अच्छी है तो मैं इंटरव्यू देने आया हूं।'
एयरपोर्ट लोडर को मिलती है 20-25 हजार सैलरी
आपको बता दें कि एयरपोर्ट में लोडर के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों को प्लेन में सामान चढ़ाने, उतारने के साथ ही बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम करना होता हैं। वहीं एक प्लेन में सामान, कार्गो और फूड सप्लाई के लिए कम से कम 5 लोडरों की जरूरत होती है। एयरपोर्ट लोडर को प्रतिमाह 20 से 25 हजार की सैलरी मिलती है। हालांकि, ज्यादातर कर्मचारी ओवरटाइम काम करके 30 हजार से अधिक पैसा कमा लेते हैं। वहीं लोडर की जॉब के लिए बेसिक एजुकेशन क्वालिफिकेशन होती है जबकि कैंडिडेट फिजिकली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।
कई कैंडिडेट्स की तबियत हुई खराब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोडर की जॉब पाने के लिए आवेदकों की लंबी लाइन लगी है। वहीं इंटरव्यू के दौरान बिना भोजन और पानी के उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई लोगों की तबीयत खराब होने की खबर भी सामने आई है।